Advertisement
राज्य में पेंशनभोगियों का चिकित्सा भत्ता 700 रुपये बढ़ा, जानें झारखंड मंत्रिमंडल के अन्य फैसले
रिम्स में ट्रॉमा सेंटर व पेइंग वार्ड शुरू करने के लिए 225 पदों के सृजन की स्वीकृति 16 जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में डायलिसिस की व्यवस्था करने की मंजूरी रांची : कैबिनेट ने राज्य के पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों का चिकित्सा भत्ता 300 से बढ़ा कर एक हजार रुपये प्रति माह करने का फैसला […]
रिम्स में ट्रॉमा सेंटर व पेइंग वार्ड शुरू करने के लिए 225 पदों के सृजन की स्वीकृति
16 जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में डायलिसिस की व्यवस्था करने की मंजूरी
रांची : कैबिनेट ने राज्य के पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों का चिकित्सा भत्ता 300 से बढ़ा कर एक हजार रुपये प्रति माह करने का फैसला किया. इसके पहले सेवारत कर्मचारियों के चिकित्सा भत्ता में भी 700 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी.
कैबिनेट ने रिम्स में ट्रॉमा सेंटर और पेइंग वार्ड शुरू करने के लिए आवश्यक 225 पदों के सृजन की स्वीकृति दी. ट्रॉमा सेंटर के लिए कुल 171 पद और पेइंग वार्ड के लिए 54 पदों के सृजन पर सहमति दी गयी है. इन पदों के सृजन पर सालाना 16.03 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कैबिनेट ने राज्य के 16 जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में पीपीपी मोड पर डायलिसिस की व्यवस्था करने की मंजूरी दी.
इसमें बीपीएल परिवारों का डायलिसिस मुफ्त होगा. जबकि, अन्य मरीजों का लागत मूल्य पर डायलिसिस किया जायेगा. कैबिनेट ने स्मार्ट मीटरिंग के लिए 449 करोड़ रुपये की योजना पर सहमति दी. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान इस योजना के तहत 26.97 करोड़ रुपये विमुक्त किये जायेंगे.
कैबिनेट ने झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के पुराने कर्मचारियों की पेंशन व अन्य देनदारियों के लिए 389 करोड़ रुपये बतौर अनुदान देने की स्वीकृति दी. कैबिनेट ने श्रम नियोजन के विभिन्न नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूर किया. इसका उद्देश्य इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देना, छोटे अपराधों के दंड को कंपाउंडिंग करना और कर्मचारियों के लिए बेहतर व्यवस्था करना है.
कैबिनेट ने साईंनाथ विश्वविद्यालय और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन विधेयक को मंजूर किया. इससे अब निजी विश्वविद्यालय किसी कॉलेज को संबद्धता प्रदान नहीं कर सकेंगे. कैबिनेट ने विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों का वेतन भुगतान पीएल खाते के माध्यम से स्थायी रूप से करने पर सहमति दी.
झारखंड मंत्रिमंडल के अन्य फैसले
कृषि विज्ञान केंद्र को मुर्गी, मछली व सूकर पालन के लिए ब्रिडिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष में इस पर 26.52 करोड़ रुपये खर्च होंगे
ध्रुव हेलीकॉप्टर के कर्मचारियों का वेतन भत्ता पुलिस निदेशालय के मद से देने का फैसला
भीमराव आवास योजना चयन प्रक्रिया में संशोधन
दोगुनी बराज योजना का काम 19.88 फीसदी अधिक की लागत पर देने का निर्णय
माडा द्वारा वसूली गयी राशि में से अब उसे 50 के बदले 80 फीसदी देने पर स्वीकृति
2.5 करोड़ रुपये से अधिक के काम के लिए स्पेशल परपस व्हीकल में संशोधन
ऑल इंडिया सर्विस की गोपनीय चारित्रिक लिखने के नियम में संशोधन
बिवरेज कॉरपोरेशन का लाभांश 10 प्रतिशत से घटा कर छह प्रतिशन करने का फैसला
नयी राजधानी का क्षेत्रफल 78 हजार वर्गमीटर से बढ़ कर 2.19 लाख वर्गमीटर होने की वजह से परामर्शी की फीस को 2.10 करोड़ से बढ़ा कर 5.91 करोड़ करने का फैसला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement