Advertisement
रांची : तत्काल टिकट फर्जीवाड़ा को लेकर विजिलेंस ने रेलवे बोर्ड को भेजा पत्र
रांची : रेल विजिलेंस ने तत्काल टिकट मामले में रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है. पत्र में 24 मई को रामगढ़ में 11 तत्काल टिकट के साथ एक व्यक्ति के पकड़े जाने सहित पूर्व में हटिया व रांची स्टेशन पर विजिलेंस ने छापा मार कर कई लोगों के पकड़े जाने का भी उल्लेख किया गया […]
रांची : रेल विजिलेंस ने तत्काल टिकट मामले में रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है. पत्र में 24 मई को रामगढ़ में 11 तत्काल टिकट के साथ एक व्यक्ति के पकड़े जाने सहित पूर्व में हटिया व रांची स्टेशन पर विजिलेंस ने छापा मार कर कई लोगों के पकड़े जाने का भी उल्लेख किया गया है.
पत्र में कहा गया है कि रांची, मुरी व हटिया स्टेशन से पूर्व में भी दलालों द्वारा देश के अलग-अलग जगहों के लिए टिकट फर्जी रूप से कटवाया गया है.
यह कार्य बिना रेलवे कर्मियों की संलिप्तता के संभव नहीं है. टिकट काउंटर के कर्मी टिकट लेने वाले व्यक्ति से यह जानने का प्रयास नहीं करते हैं कि इतने कम समय में दूसरे राज्य में कैसे तत्काल टिकट पहुंचेगा. मसलन मुंबई से दिल्ली का टिकट अगर रांची से कटाया जाता है, तो इसकी जानकारी काउंटर के कर्मियों को अवश्य लेनी चाहिए. पत्र में विजिलेंस ने तत्काल टिकट लेने के नियम में बदलाव करने की भी अनुंशसा भी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement