Advertisement
झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता दिलीप जेरथ का हुआ निधन
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता दिलीप जेरथ का रविवार की रात लगभग 12.30 बजे निधन हो गया. हैदराबाद स्थित एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. उनके महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. हिनू स्थित जेरथ कंपाउंड निवासी अधिवक्ता 59 वर्षीय दिलीप जेरथ […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता दिलीप जेरथ का रविवार की रात लगभग 12.30 बजे निधन हो गया. हैदराबाद स्थित एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. उनके महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
हिनू स्थित जेरथ कंपाउंड निवासी अधिवक्ता 59 वर्षीय दिलीप जेरथ का अंतिम संस्कार सोमवार को हैदराबाद के श्मशान घाट पर किया गया. दिलीप जेरथ संवैधानिक व सर्विस मामलों के विशेषज्ञ अधिवक्ता के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने वर्ष 1983 में वकालत शुरू की थी.
सरकार व निगरानी के भी लंबे समय तक अधिवक्ता रहे थे. जनहित के मामलों को हमेशा उठाते रहते थे. उन्होंने वकालत के दाैरान हाइकोर्ट में कई जनहित याचिकाएं दायर की. राजधानी में यातायात के मामले हों या शहर में बढ़ते प्रदूषण के मामले, सभी को उन्होंने हाइकोर्ट में प्रभावशाली तरीके से उठाया. एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कु कश्यप व व वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी ने दिलीप जेरथ के निधन पर शोक प्रकट किया है.
उन्होंने कहा कि दिलीप जेरथ का निधन अपूरणीय क्षति है. वे विद्वान आैर मृदुभाषी थे. हमेशा उत्तम व्यवहार करते थे. सीनियर को सम्मान देने के साथ-साथ जूनियर एडवोकेट को हमेशा प्रोत्साहित करते थे. दिलीप जेरथ के निधन पर अधिवक्ता समुदाय में शोक व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement