सहिया-सेविकाओं को घर-घर जाकर टीबी मरीजों की पहचान करने का निर्देश
Advertisement
टीबी उन्मूलन के लिए छेड़ा जायेगा अभियान : निधि खरे
सहिया-सेविकाओं को घर-घर जाकर टीबी मरीजों की पहचान करने का निर्देश रांची : वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए राज्य में एक अभियान छेड़ा जायेगा, ताकि सभी टीबी रोगियों को खोज निकाला जा सके. इसके लिए दवा आपूर्तिकर्ता को जिलावार विभिन्न दवा दुकानों को पिछले एक साल में टीबी की दवा आपूर्ति किये जाने […]
रांची : वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए राज्य में एक अभियान छेड़ा जायेगा, ताकि सभी टीबी रोगियों को खोज निकाला जा सके. इसके लिए दवा आपूर्तिकर्ता को जिलावार विभिन्न दवा दुकानों को पिछले एक साल में टीबी की दवा आपूर्ति किये जाने की सूचना के आधार पर टीबी मरीजों की खोज की जायेगी. यह निर्णय शनिवार को आइपीएच सभागार, नामकुम में हुई बैठक में लिया गया. इसमें टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जिलावार समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य सचिव निधि खरे कर रही थीं. उन्होंने ग्राम स्तर पर विलेज हेल्थ व न्यूट्रिशन दिवस पर सहिया व आंगनबाड़ी सेविकाओं को घर-घर जाकर टीबी मरीजों की पहचान करने का निर्देश दिया.
विशेष कर छह साल से छोटे बच्चों की खोज की जायेगी, जिन्हें टीबी हो. सभी डीटीअो को निर्देश दिया गया कि टीबी मरीजों के आंकड़े nikshay पोर्टल पर अपडेट करें. nikshay पोषण योजना जिसके अंतर्गत सभी मरीजों को पोषण के लिए 500 रुपये डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है, इसकी स्थिति बेहतर करने को कहा गया. जिन बच्चों का मालनरिशमेंट ट्रीटमेंट सेंटर (एमटीसी) में इलाज हुआ हो, उनके परिवार व अन्य ग्रामीणों की विशेष जांच होनी चाहिए कि कहीं उन्हें टीबी तो नहीं. बैठक में निजी क्षेत्र के शिशु चिकित्सकों को बच्चों में टीबी का तत्परता से इलाज करने संबंधी एडवाइजरी जारी करने का निर्णय लिया गया.
कहा गया कि सीबीएनएएटी मशीन अब सभी सदर अस्पतालों में उपलब्ध है, जिससे अौषधि रोधी (ड्रग रस्सिटेंट) टीबी की पहचान उनका इलाज शुरू होने से पहले हो जायेगी. वहीं सभी मेडिकल कॉलेजों में ड्रग रेस्सिटेंट टीबी सेंटर को सुदृढ़ करने तथा अभी राज्य के पांच ऐसे सेंटर इटकी, दुमका, धनबाद, जमशेदपुर व पलामू को सुदृढ़ बनाने का भी निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement