Advertisement
रिम्स : नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ायेंगे विभागाध्यक्ष
रांची : पीजी विद्यार्थियों द्वारा वार्ड में इलाज के दौरान मरीजों व उनके परिजनों से लगातार मारपीट करने व उलझने के मामले को रिम्स ने गंभीरता से लिया है. रिम्स प्रबंधन विद्यार्थियों को अनुशासन व नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी विभागाध्यक्षों व यूनिट इंचार्ज को देगा. इसके लिए रिम्स प्रबंधन शीघ्र विभागाध्यक्षों व […]
रांची : पीजी विद्यार्थियों द्वारा वार्ड में इलाज के दौरान मरीजों व उनके परिजनों से लगातार मारपीट करने व उलझने के मामले को रिम्स ने गंभीरता से लिया है. रिम्स प्रबंधन विद्यार्थियों को अनुशासन व नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी विभागाध्यक्षों व यूनिट इंचार्ज को देगा. इसके लिए रिम्स प्रबंधन शीघ्र विभागाध्यक्षों व यूनिट इंचार्ज के साथ बैठक करेगा.
विद्यार्थियों को कक्षा शुरू करने से पहले 10 मिनट तक इसके लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.प्रबंधन को उम्मीद है कि इससे विद्यार्थियों के व्यवहार में परिवर्तन आयेगा. वह मरीज व उनके परिजन के साथ संयमित बर्ताव करेंगे. गौरतलब है कि रिम्स में पीजी विद्यार्थियों, मरीज व उनके परिजनों के साथ मारपीट का मामला इन दिनों बढ़ा है. इसके मद्देनजर ही रिम्स प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement