Advertisement
रांची : संवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की जाये : भाजपा
रांची : भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के आइजी आॅपरेशन सह चुनाव के जोनल ऑफिसर आशीष बत्रा से मिलकर गोमिया में होनेवाले चुनाव को लेकर 85 संवेदनशील बूथों की सूची सौंपी. वर्ष 2014 के चुनाव में उक्त 85 बूथों पर कुछ दल के लोगों ने गड़बड़ी कर अपने पक्ष में मतदान कराया था. इनमें कुछ […]
रांची : भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के आइजी आॅपरेशन सह चुनाव के जोनल ऑफिसर आशीष बत्रा से मिलकर गोमिया में होनेवाले चुनाव को लेकर 85 संवेदनशील बूथों की सूची सौंपी.
वर्ष 2014 के चुनाव में उक्त 85 बूथों पर कुछ दल के लोगों ने गड़बड़ी कर अपने पक्ष में मतदान कराया था. इनमें कुछ बूथ नक्सल प्रभावित भी हैं. उन सभी बूथों पर आइजी से अर्द्धसैनिक बल की नियुक्ति कराने का अनुरोध प्रतिनिधिमंडल ने किया़ प्रतिनिधिमंडल में कार्यालय मंत्री हेमंत दास, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद सिंह, चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक शिव कुमार शर्मा, प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव शामिल थे़
इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल डीजीपी डीके पांडेय से मिला और उन संवेदनशील बूथों के बारे में उन्हें जानकारी दी. डीजीपी ने उन्हें बताया कि चुनाव के लिए आशीष बत्रा जोनल आइजी बनाये गये हैं. उनसे मिलकर ज्ञापन दे़ं इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने आइजी से मिल कर उन्हें सारी बातों से अवगत कराया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement