7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संबद्धता के लिए कॉलेजों को 15 सितंबर से पूर्व जमा करने होंगे आवेदन

रांची : राज्य के विवि से संबद्धता प्राप्त करने के लिए अब संबंधित कॉलेजों को प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में 15 सितंबर से पूर्व आवेदन जमा करने होंगे. वैसे कॉलेजों को ही संबद्धता मिल सकेगी, जिनके पास यूजीसी द्वारा निर्धारित जमीन होगी. प्रशासनिक व शैक्षणिक भवन सहित प्रति छात्र 01.4 वर्गमीटर के आधार पर लेक्चर, सेमिनार […]

रांची : राज्य के विवि से संबद्धता प्राप्त करने के लिए अब संबंधित कॉलेजों को प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में 15 सितंबर से पूर्व आवेदन जमा करने होंगे. वैसे कॉलेजों को ही संबद्धता मिल सकेगी, जिनके पास यूजीसी द्वारा निर्धारित जमीन होगी. प्रशासनिक व शैक्षणिक भवन सहित प्रति छात्र 01.4 वर्गमीटर के आधार पर लेक्चर, सेमिनार रूम, लाइब्रेरी तथा 01.85 वर्गमीटर के आधार पर प्रयोगशाला जमीन होनी चाहिए.
अब कॉलेजों को जमीन कागजात के साथ संबंधित उपायुक्त का प्रमाण-पत्र, अद्यतन लगान रसीद देना आवश्यक होगा. संबद्धता केलिए आवेदन के साथ सोसाइटी/ट्रस्ट आदि के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जमा करने होंगे. आरंभ में अस्थायी संबद्धता मिलेगी. बाद में तीन वर्ष के लिए विस्तार मिल सकेगा. निर्धारित सभी शर्तें पूरी होने के बाद स्थायी संबद्धता प्रदान की जायेगी. संशोधित परिनियम से संबंधित गजट को राज्यपाल सह कुलाधिपति से स्वीकृति मिलने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसे जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें