Advertisement
कोकर से कांटाटोली पहुंचने में लग रहे हैं 40 मिनट
रांची : राजधानी की प्रमुख सड़कों पर जाम लगाने के कई कारण हैं. सबसे पहला तो यह कि ट्रैफिक सिग्नल पर आगे निकलने की होड़ में वाहन चालक बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा कर देते हैं. इस वजह से सिग्नल ग्रीन होने के बाद भी वहां जाम लग जाता है. दूसरा वन वे ट्रैफिक […]
रांची : राजधानी की प्रमुख सड़कों पर जाम लगाने के कई कारण हैं. सबसे पहला तो यह कि ट्रैफिक सिग्नल पर आगे निकलने की होड़ में वाहन चालक बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा कर देते हैं. इस वजह से सिग्नल ग्रीन होने के बाद भी वहां जाम लग जाता है. दूसरा वन वे ट्रैफिक के बाद भी कांटाटोली से कोकर रोड में बसों, ट्रकों, टैंकर व 607 ट्रकों का आवागमन दोनों ओर से जारी रहता है. ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी भी कम तर्जुबेकार होने की वजह से उन्हें पता ही नहीं चलता है कि किस रूट की वाहनों को कब और कितने समय में पास कराना है.
कांंटाटोली से कोकर रोड में मजार तक लंबी लाइन वाहनों की लगी रहती है, जबकि ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात सिपाही डंगरा टोली से बहूबाजार की ओर जानेवाले वाहनों को एक बार में ज्यादा समय तक पार कराते रहते हैं.
कुछ और ट्रैफिक पर तैनात सिपाही बेतरतीब वाहनों को लाइन से लगाने की जगह वैसे वाहनों को पकड़ने में जुटे रहते हैं, जिसमें दूसरे जिले का नंबर लगा होता है या मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट के होता है. जबकि मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि वाहनों को पकड़कर चालान नहीं काटना है. बहूबाजार चौक से पहले पेट्रोल पंप के पास जाम रहता है. 10 कदम आगे बहूबाजार चौक पर भी हाल कमोबेश वही रहता है. सिग्नल सही ढंग से न तो कांटाटोली और नहीं बहूबाजार में काम करता है.
ऑटो और सिटी बस चालकाें का आतंक
कांटाटोली चौक पर खादगढ़ा बस स्टैंड जाने और कांटाटोली चौक से कुछ दूरी पर कोकर चौक पर जानेवाले रास्ते में ऑटो और बस चालकों का आतंक है. वे कहीं पर भी वाहन खड़ा कर देते हैं. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी क्यों उनलोगों पर कार्रवाई नहीं करते हैं यह आमलोग भी अच्छा तरीके से समझते हैं. कांटाटोली और बहूबाजार चौक का हाल दिन के 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच काफी बुरा रहता है.
सुजाता चौक पर फाइन काटना ही पहली प्राथमिकता
केएफसी चौक से सुजाता चौक के रास्ते में गोस्सनर कॉलेज से ही जाम लगाना शुरू हो जाता है. कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की मोटरसाइकिलें और अन्य वाहन रोड पर ही खड़े रहते हैं. जब आप इन सब से गुजरते हुए आगे बढ़ते हैं, तो सुजाता चौक पर खड़े ट्रैफिक जवान वाहनों को सुगतमा से निकालने की जगह वाहनों का पकड़कर चालान काटने में जुटे रहते हैं. इसका फायदा ऑटो और ई-रिक्शा वाले उठाते हैं. वे वाहनों को सड़क पर खड़ी कर पैसेंजर बैठाते और उतारते हैं. इस वजह से यहां पर जाम लग जाता है.
ओवरब्रिज पर आॅटो और ई-रिक्शा का कब्जा
मेन रोड ओवरब्रिज से पहले इनकम टैक्स कार्यालय के पास स्टेशन रोड जाने के लिए बने कट के कारण जाम की स्थिति रहती है. लेकिन, इस कट को पार कर आप जैसे ही ओवरब्रिज पर पहुंचते हैं, वहां पर पहले से ही ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने अपने आतंक का स्टैंड बना रखा है. यह रोज का खेल है. लेकिन, ट्रैफिक पुलिस को यह सब नजर नहीं आता.
डोरंडा कॉलेज चौक, आइलेक्स व हिनू चौक पर भी जाम
डोरंडा कॉलेज चौक के पास चौराहा है, लेकिन इस चौक पर भी अतिक्रमण होने से बेवजह वाहनों को रोकना पड़ता है. आइलेक्स के पास एक कट की वजह से पूरा ट्रैफिक सिस्टम प्रभावित है. वहीं हिनू चौक पर भी वाहनों का सुगमता से परिचालन कराने की जगह ट्रैफिक पर तैनात कर्मी वाहनों को पकड़ने और चालान काटने में ही अपनी पूरी एनर्जी लगाये रहते हैं. इसका परिणाम जाम के रूप में सामने आता है.
मेन रोड, सर्कुलर रोड, रातू रोड मेें दिन भर लगता है जाम
सर्कुलर रोड मेें भी हमेशा जाम लगा रहता है. वर्तमान में केवल ऑटो का परिचालन को वन-वे कर दिया गया है. फिर भी इस रोड में जाम की स्थिति बनी रहती है. ईस्ट जेल रोड के पास मॉल के कारण दिन हो या रात हमेशा जाम लगा रहता है.
हालांकि, ईस्ट जेल रोड(प्लाजा की ओर जाने वाला रोड) के चौक के पास चार-एक की तैनाती भी की गयी है. उसी प्रकार से जेल मोड़ पर चार-एक की तैनाती है. लेेकिन, जाम से निजात नहीं मिल रही. जेल मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल भी लगा हुआ है. जेल मोड़ पर कांटाटोली व स्टेशन जाने वाला ऑटो व ई-रिक्शा लगा रहता है. जिससे जाम की स्थिति बनती है.
रातू रोड, किशोरी यादव चौक पर सिटी बसवाले करते हैं मनमानी
किशोरी यादव चौक रातू रोड का सबसे व्यस्त चौक है. मंगलवार दोपहर 3:00 बजे से 3:30 बजे तक चौक पूरी तरह जाम हो गया था, इसका मुख्य कारण था चौक पर सिटी राइड बस, ऑटो और ई-रिक्शा का लगा होना. चौक पर दो सिटी राइड बस हमेशा लगी रहती है.
इतना ही नहीं उसे पीछे शहर में चलने वाली सिटी बस भी लग जाती है. इससे इस चौक पर अक्सर जाम लग जाता है. ऐसा नहीं है कि इस चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं है. अधिकतर यहां एक-चार की तैनाती होती है, लेकिन कभी-कभी दो-एक की भी तैनाती रहती है. चूंकि ट्रैफिक पुलिस को बस वाले चढ़ावा देते है, इसलिए उनकी मनमानी को नजरअंदाज कर दिया जाता है.
नागाबाबा खटाल व हरमू रोड के गाड़ीखाना चौक पर अक्सर लगा रहता है जाम
नागा बाबा खटाल के पास सब्जी मार्केट व रोड पर ठेला लगे होने के कारण हमेशा जामकी स्थिति बनी रहती है. हालांकि नागा बाबा खटाल के सामने राजभवन का गेट भी है. लेकिन, वहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं रहती है. इधर, हरमू रोड के कट बंद होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. पीक आवर में शनि मंदिर व गाड़ीखाना चौक के पास जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement