Advertisement
पॉलिथीन के दुष्परिणाम बताने के लिए 25 मई से सूबे के निकायों में चलेगा अभियान
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राज्य में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रमों को और तेज किया जायेगा. विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून के पहले राज्य के नगर निकायों में एक सप्ताह तक लोगों को प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण पर जागरूक किया जायेगा. 25 मई से दो जून […]
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राज्य में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रमों को और तेज किया जायेगा. विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून के पहले राज्य के नगर निकायों में एक सप्ताह तक लोगों को प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण पर जागरूक किया जायेगा. 25 मई से दो जून तक विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलेगा. श्री सिंह ने कहा कि देश के 4041 शहरों में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में झारखंड का नंबर वन बनना गौरव की बात है. राज्य के कई शहरों का नाम स्वच्छता सूची में आना सम्मान की बात है. यह सम्मान जनता के सहयोग से मिला है. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पाने में लोगों से और सहयोग अपेक्षित है.
2050 तक समुद्र में मछलियों से ज्यादा पॉलिथीन होगा : स्वच्छ भारत मिशन झारखंड के निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि पॉलिथीन पर्यावरण के प्रदूषण का सबसे प्रमुख कारक है. एक सर्वे के मुताबिक 2050 तक समुद्र में मछलियों से ज्यादा पॉलिथीन मिलने लगेगा. इस पर नियंत्रण जरूरी है.
उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता के लिए स्कूल, कॉलेज, संस्थान, कैटरर, होटल, रेस्तरां और बाजार में सामग्री विक्रेताओं से संपर्क कर उनको प्लास्टिक से होनेवाले नुकसान की जानकारी दी जायेगी. सैंपल के तौर पर जूट से बने कैरी बैग का वितरण किया जायेगा. सात दिनों के चलने वाले अभियान में प्रत्येक वार्ड में आमसभा, नुक्कड़ नाटक किया जायेगा. साथ ही पंपलेट बांटे जायेंगे.
व्यापारियों के साथ कार्यशाला आयोजित की जायेगी. प्लास्टिक के गैरकानूनी उपयोग रोकने के लिए अभियान चलाया जायेगा. कैटरर्स और बैंक्वेट हॉल में प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल रोकने पर कार्यशाला और झोला का उपयोग बढ़ाने के लिए सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसके अलावा कॉलेजों अौर स्कूलों में वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement