ड्रग इंस्पेक्टर ने भवन, बंद मशीनों सहित सभी बिंदुअों पर ली जानकारी
Advertisement
सिल्ली अस्पताल की जल्द बदलेगी सूरत
ड्रग इंस्पेक्टर ने भवन, बंद मशीनों सहित सभी बिंदुअों पर ली जानकारी सिल्ली : सिल्ली स्वास्थ्य उप केंद्र की खस्ता हालत को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों ने सार्थक पहल की है. ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा ने मंगलवार को सिल्ली स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने जर्जर भवन, बेकार पड़ी ब्लड स्टोरेज […]
सिल्ली : सिल्ली स्वास्थ्य उप केंद्र की खस्ता हालत को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों ने सार्थक पहल की है. ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा ने मंगलवार को सिल्ली स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने जर्जर भवन, बेकार पड़ी ब्लड स्टोरेज मशीन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली. ड्रग इंस्पेक्टर ने ब्लड स्टोरेज मशीन को चालू किये जाने की बात कही. इसके लिए तकनीशियन समेत अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिया.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रभात खबर में मरीजों का इलाज हो कैसे, सिल्ली अस्पताल खुद बीमार…शीर्षक से अस्पताल की स्थिति पर खबर प्रकाशित हुई थी. प्रभारी चिकित्सक डॉ विद्यानंद चौधरी ने बताया कि अधिकारियों ने पुराने अस्पताल भवन की जमीन को नये अस्पताल भवन के निर्माण के लिए चिह्नित किया है. प्रभारी चिकित्सक ने भवन निर्माण के अधीक्षण अभियंता को भवन निर्माण के लिए पत्र लिखा है. विभाग से भी इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है. पेयजल समस्या से निजात के लिए पीएचइडी विभाग को पत्र लिखकर समुचित व्यवस्था की मांग की गयी है. बिजली विभाग को भी 25 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर लगाने का आग्रह किया गया है. बिजली के अभाव में जेनेरेटर खराब होने के कारण जीवनरक्षक सहित अन्य दवा के रखरखाव के लिए फ्रिज चलाने के लिए हाल में ही किराये पर जेनेरेटर की व्यवस्था की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement