प्रशिक्षण के संसाधन व तकनीक की ली जानकारी
Advertisement
समय पूर्व िववाह से राज्य में 49 % महिलाएं कुपोषित
प्रशिक्षण के संसाधन व तकनीक की ली जानकारी चान्हो : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने शनिवार को कल्याण सचिव हिमानी पांडेय, सिमडेगा के उपायुक्त अरवा राज कमल, चाईबासा के उपायुक्त हर्ष मंगल व रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे के साथ चान्हो में प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित नर्सिंग कौशल […]
चान्हो : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने शनिवार को कल्याण सचिव हिमानी पांडेय, सिमडेगा के उपायुक्त अरवा राज कमल, चाईबासा के उपायुक्त हर्ष मंगल व रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे के साथ चान्हो में प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित नर्सिंग कौशल कॉलेज का निरीक्षण किया. चान्हो की तर्ज पर अन्य जिलों में भी इसी तरह के नर्सिंग कॉलेज के संचालन के उद्देश्य को लेकर निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां उन्नत तरीके से नर्सिंग प्रशिक्षण के संसाधन का अवलोकन किया. इसकी तकनीक की जानकारी भी हासिल की. इस अवसर पर वह टीम के साथ कॉलेज में नर्सिंग की छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुईं व उनका उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर उन्होंने इस पढ़ाई को चुना है
उसमें सफल होकर दिखाएं. अपना ही नहीं समाज का भी नाम रोशन करें. इस दौरान निधि खरे ने बच्चों व महिलाओं में कुपोषण को रोकने लिए पहल करने का आह्वान किया. कहा कि झारखंड में 49 प्रतिशत महिलाएं व बच्चे कुपोषित हैं. इसका प्रमुख कारण बच्चियों का समय से पहले विवाह किया जाना है. मौके पर एनएन पांडेय, रांची के सिविल सर्जन शिव शंकर हरिजन, नर्सिंग कॉलेज के निदेशक कल्याण चक्रवर्ती, अश्विन प्रसाद, अभिनव प्रकाश, डॉ अमरेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement