14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदांता के कर्मियों ने काला बिल्ला लगा प्रदर्शन किया

ओरमांझी : अब्दुर्ररज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल कर्मचारी संघ इरबा, रांची के बैनर तले बुधवार को 15 सूत्री मांगों को लेकर अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि फरवरी 2017 में मेदांता द मेडिसिटी, गुड़गांव की प्रेसिडेंट श्रीमती अरविंदर बग्गा (एचआर ) द्वारा कर्मचारियों की मांग […]

ओरमांझी : अब्दुर्ररज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल कर्मचारी संघ इरबा, रांची के बैनर तले बुधवार को 15 सूत्री मांगों को लेकर अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.
ज्ञात हो कि फरवरी 2017 में मेदांता द मेडिसिटी, गुड़गांव की प्रेसिडेंट श्रीमती अरविंदर बग्गा (एचआर ) द्वारा कर्मचारियों की मांग पर विचार- विमर्श के लिए कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल साथ बैठक की थी.
मेदांता ग्रुप के अध्यक्ष डाॅ नरेश त्रेहान ने पांच सदस्यीय टीम भेज कर मेदांता इरबा के कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया था. डाॅ हरविंदर पाल सिंह व शरद अग्रवाल ने भी कहा था मेदांता मेडिसिटी व मेदांता इंदौर में एकरूपता लाने की बात कही. लेकिन अभी तक कर्मियों की मांगे पूरी नहीं गयी.
चिकित्सकों व कर्मियों ने प्रबंधन को चेताया है कि एक माह के अंदर मांगों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन तेज किया जायेगा. प्रदर्शन करनेवालों में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आजाद फारूकी, महामंत्री शकीब परवेज अली अंसारी, डाॅ विकास, डाॅ नुमान, डाॅ आदित्य, मो गुलजार, मोइन अंसारी, फतिउद्दीन अंसारी, दीपक नंदी, बीबीएन तिवारी, सादिक हसनेन, कविता कुमारी, अंजना देमता, संगीता लकड़ा सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें