Advertisement
रांची : पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
रांची : रिम्स पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने रिम्स प्रबंधन को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिन का समय दिया है. अगर तय समय के अंदर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे हड़ताल पर चले जायेंगे. इससे सीटी स्कैन, एमआरआइ, एक्सरे, इसीजी और कैथलैब का काम प्रभावित हो जायेगा. मरीजों […]
रांची : रिम्स पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने रिम्स प्रबंधन को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिन का समय दिया है. अगर तय समय के अंदर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे हड़ताल पर चले जायेंगे. इससे सीटी स्कैन, एमआरआइ, एक्सरे, इसीजी और कैथलैब का काम प्रभावित हो जायेगा. मरीजों को होनेवाली इस परेशानी के लिए रिम्स प्रबंधन जिम्मेदार होगा.
पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि उनकी कक्षाएं प्रतिदिन नहीं होती हैं. छात्रावास की सुविधा नहीं होने के कारण इधर-उधर किराये के मकान में रहना पड़ता है. कॉलेज के भवन को तैयार हुए करीब दो साल से हो गये हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग व रिम्स प्रबंधन के ढुलमुल रवैये के कारण अब तक भवन का हस्तांतरण नहीं हो पाया है.
रिम्स के विभिन्न विभाग में उनकी सेवाएं ली जाती हैं, लेकिन स्टाइपेंड नहीं दिया जाता है. जबकि, काम के एवज में 1500 रुपये स्टाइपेंड देने का प्रावधान है. विद्यार्थियों ने बताया कि राज्य में 12 वर्षों से पारा-मेडिकल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, लेकिन स्थायी बहाली नहीं होती है. वह अपनी मांगाें को लेकर कई बार रिम्स निदेशक से मिल चुके हैं, लेकिन हमेशा आश्वासन ही दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement