11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों को कई सेक्टर में ध्यान देने की जरूरत : जीएम

झारखंड में एनपीए बढ़ा है, लेकिन वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने पर भी फोकस करना होगा रांची : झारखंड में सीडी रेशियो की स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन इसमें और सुधार पर ध्यान देने की जरूरत है. बैंकों को कई सेक्टर में ध्यान देना होगा, तभी सभी सेक्टर का ग्रोथ बेहतर होगा. यह […]

झारखंड में एनपीए बढ़ा है, लेकिन वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने पर भी फोकस करना होगा
रांची : झारखंड में सीडी रेशियो की स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन इसमें और सुधार पर ध्यान देने की जरूरत है. बैंकों को कई सेक्टर में ध्यान देना होगा, तभी सभी सेक्टर का ग्रोथ बेहतर होगा. यह बातें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के जीएम संजीव दयाल ने कहीं. वे मंगलवार को रेडिशन ब्लू में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 63वीं बैठक में बोल रहे थे.
श्री दयाल ने कहा कि झारखंड में एनपीए बढ़ा है. बैंकों को इनकी रिकवरी पर ध्यान देना होगा. साथ ही वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने पर भी फोकस करना होगा. बैठक में शामिल सीआइडी के एसपी वाइएस रमेश ने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे हमेशा स्थानीय पुलिस के साथ तालमेल बैठा कर रखें.
ज्यादा जरूरत हो, तो जिले के एसपी से भी संपर्क करें. सबसे खास बात यह कि कैश लाने के दौरान स्थानीय पुलिस को हमेशा जानकारी दें. इसमें कोताही न बरतें. उन्होंने कहा कि बैंक अपने शाखाओं में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगायें. अलार्म के साथ-साथ सुरक्षा गार्ड की तैनाती करें.
बैठक में मौजूद थे ये लोग : बैठक में कृषि निदेषक रमेश घोलप और बीएसएनएल के सीजीएम केके ठाकुर ने भी अपने विचार रखे. मौके पर प्रधान कार्यालय, मुंबई के महाप्रबंधक शंकर प्रसाद सहित विभिन्न बैंकों के जीएम, डीजीएम, एजीएम, एलडीएम सहित विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. संचालन एसएलबीसी के मुख्य प्रबंधक दीपशंकर और धन्यवाद ज्ञापन एसएलबीसी, झारखंड के डीजीएम विसेंट लकड़ा ने दिया.
कृषि सेक्टर में ध्यान देने की आवश्यकता
नाबार्ड के जीएम जेसी मोहंता ने कहा कि बैंकों को कृषि सेक्टर में ध्यान देने की जरूरत है. दिये गये लक्ष्यों को कई बैंकों ने पूरा किया है. यह प्रशंसनीय है. किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लक्ष्य को लेकर चलें. किसानों को केसीसी के तहत लोन उपलब्ध करायें. मछली पालन, गो पालन, मधुमक्खी पालन आदि के लिए लोन दें.
एग्रीकल्चर लोन पर ध्यान दें
इसके पूर्व स्वागत भाषण में एसएलबीसी के महाप्रबंधक प्रसाद जोशी ने कहा कि झारखंड में बैंकों का प्रदर्शन बेहतर है. बैंकों ने सीडी रेशियो के 60 प्रतिशत के बेंचमार्क को बरकरार रखा है.
पिछली तिमाही में बैंकों ने कई लक्ष्य को पूरा किया है. एमएसएमइ औ एग्रीकल्चर लोन पर बैंकों को ध्यान देने की जरूरत है. महत्वपूर्ण बात यह है कि बैंकिंग उद्योग में चुनौतियां बढ़ रही हैं. इन चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी बैंक तैयार रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें