रांची की यातायात व्यवस्था की हुई समीक्षा
Advertisement
किशोरगंज व इंद्रपुरी का कट खुलेगा : सीपी सिंह
रांची की यातायात व्यवस्था की हुई समीक्षा हरमू रोड किशोरगंज चौक और रातू रोड इंद्रपुरी का कट खुलेगा. दोनों जगहों पर कट खोलकर ट्रैफिक पोस्ट बनाया जायेगा. ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके. यह बात नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. श्री सिंह सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में रांची नगर निगम क्षेत्र की […]
हरमू रोड किशोरगंज चौक और रातू रोड इंद्रपुरी का कट खुलेगा. दोनों जगहों पर कट खोलकर ट्रैफिक पोस्ट बनाया जायेगा. ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके. यह बात नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. श्री सिंह सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में रांची नगर निगम क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरी, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
मंत्री ने दिया निर्देश
शनि मंदिर रोड और गाड़ीखाना पार्क रोड को वन-वे कर दिया जाये
कांटाटोली में बसवालों को सड़क पर रुक यात्रियों को बैठाने से रोकें
कल सुबह अधिकारियों के साथ करेंगे शहर की सड़कों का मुआयना
रांची : राजधानी की यातायात व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि वे रांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी हैं, इसलिए समस्याओं को भलीभांति जानते हैं. रांची की यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने अधिकारियों को कई सुझाव दिये हैं. मुख्यमंत्री ने भी कई सुझाव दिये हैं. सभी सुझावों पर वे खुद अधिकारियों को साथ लेकर बुधवार सुबह निरीक्षण के लिए निकलेंगे. देखेंगे कि कहां क्या परेशानी आ रही है.
मंत्री ने बताया कि इंद्रपुरी में रांची की एक बड़ी आबादी रहती है. कट बंद हो जाने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इसी तरह किशोरगंज के पश्चिमी हिस्से में बड़ी आबादी रहती है. यही वजह है कि वहां कट खोलकर एक गोल ट्रैफिक पोस्ट बनाने की बात कही है. मंत्री ने कहा : गाड़ीखाना चौक और शनिमंदिर चौक में कट खुला हुआ है. पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति बन जाती है. बानो मंजिल रोड में भारी वाहनों की आवाजाही ज्यादा है. यही वजह है कि उन्होंने सुझाव दिया है कि पहाड़ी मंदिर और बानो मंजिल रोड से अपर बाजार जानेवाले वाहनों के लिए वन-वे कर दिया जाये. दूसरी ओर गाड़ीखाना चौक पार्क रोड में अपर बाजार से हरमू रोड या रातू रोड जानेवाले वाहनों के लिए वन-वे कर दिया जाये. इससे कभी भी जाम की स्थिति नहीं बनेगी.
ट्रकों को कटहल मोड़ और पंडरा में रोका जाये : मंत्री ने कहा कि रात 10 बजे नो इंट्री खुलता है. पर इससे पहले ही भारी वाहन पिस्का मोड़ चौक पर आकर खड़े हो जाते हैं. ऐसे में काम से लौटनेवाले लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि है कि रात 10 बजे से पहले भारी वाहनों को इटकी रोड में कटहल मोड़ पर और पंडरा रोड में पंडरा में ही रोक दिया जाये. इसी तरह जमशेदपुर से आनेवाले वाहनों को नामकुम हाइटेंशन के पास ही रोक दिया जाये. रात 10 बजे के बाद ही इन्हें आगे जाने दिया जाये.
मेन रोड की बाइलेन से अतिक्रमण हटायें
मंत्री ने कहा कि मेन रोड से जुड़े बाइलेन का चौड़ीकरण हो. साथ ही लेक रोड जैसी चौड़ी सड़क पर अतिक्रमण हटाया जाये. ऐसा होने के बाद जिन्हें मेन रोड से हरमू या रातू रोड जाना होगा, वे लेक रोड होते हुए बड़ा तालाब रोड से गुजरते हुए हरमू जा सकेंगे. मंत्री ने एकरा मस्जिद के पास भी जेब्रा क्रासिंग बनाकर सख्ती से उसका पालने करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि कांटाटोली में सड़क पर बसें लगाकर यात्री बैठाये जाते हैं. इससे जाम लगता. इसे रोका जाना चाहिए.
अॉटो के लिए भी जगह निर्धारित की
श्री सिंह ने कहा कि थड़पखना रोड में ऑटो के कारण जाम लगता है. इससे निबटने के लिए प्याऊ के पीछे वाली सड़क में ऑटो लगाया जा सकता है. इसी तरह काली मंदिर सड़क पर लगनेवाले ऑटो को टैक्सी स्टैंड में लगाया जा सकता है. संत जेवियर्स कॉलेज के सामने वाले ऑटो स्टैंड को एड्स कंट्रोल सासोयटी वाली सड़क में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. रातू रोड न्यू मार्केट के समीप सड़कों पर लगनेवाले वाहनों और ऑटो को न्यू मार्केट स्टैंड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. मंत्री के अनुसार अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि राजभवन से बूटी मोड़ तक 132 कट हैं. वहां निरीक्षण कर पता किया जायेगा कि कहां कट जरूरी है और कहां नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement