रणनीति. 19 मई के बाद गोमिया में चुनावी सभा करेंगे मुख्यमंत्री
Advertisement
आज से विकास कार्यों की समीक्षा
रणनीति. 19 मई के बाद गोमिया में चुनावी सभा करेंगे मुख्यमंत्री रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 13 मई से 17 मई तक प्रमंडलवार विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान संताल परगना, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर, कोल्हान व पलामू प्रमंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी. समीक्षा प्रोजेक्ट भवन में होगी. इसमें […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 13 मई से 17 मई तक प्रमंडलवार विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान संताल परगना, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर, कोल्हान व पलामू प्रमंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी. समीक्षा प्रोजेक्ट भवन में होगी. इसमें विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, सचिव समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे. 19 मई के बाद मुख्यमंत्री गोमिया विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे. हालांकि, अभी तक इनका कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है.
मुख्यमंत्री गोमिया विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले तीनों प्रखंड में चुनावी सभा करेंगे. साथ ही प्रखंड के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनायेंगे. इधर पार्टी ने गोमिया में भाजपा प्रत्याशी माधव लाल सिंह की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पूरी ताकत लगा दी है. संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत पार्टी के प्रमुख नेता विधानसभा क्षेत्र में कैंप किये हुए हैं. मंत्री, विधायक व सांसद को अलग-अलग पंचायत की जिम्मेदारी दी गयी है. गोमिया विधानसभा में कुल 64 पंचायतें हैं. पार्टी ने इसे अलग-अलग सेक्टर में बांटा है. एक-एक सेक्टर में छह से सात पंचायतों को रख कर जिम्मेदारी दी गयी है.
गोमिया उपचुनाव
गोमिया विधानसभा में कुल 64 पंचायतें हैं
पार्टी ने इसे अलग-अलग सेक्टर में बांटा है
गोमिया की जनता विकास के साथ : माधवलाल
गोमिया से भाजपा प्रत्याशी माधव लाल सिंह ने शनिवार को तेनुघाट, घरवाटाड़, तगटोना सहित कई पंचायतों का दौरा किया. कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये गये कल्याणकारी योजनाओं से जनता लाभान्वित है. गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता विकास के साथ है. प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के जनसंपर्क में ग्रामीण जनता भाजपा के साथ रहने पर अपनी सहमति दे रही है. चुनाव में विकास को आधार बना कर वोट मांगा जा रहा है. सिर्फ गोमिया प्रखंड में 189.58 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण किया गया है.
15.39 करोड़ की लागत से सांस्कृतिक भवन, सामुदायिक भवन, विवाह मंडप, स्टेडियम आदि का निर्माण किया गया है. 120.85 करोड़ रुपये सिंचाई और पेयजल पर खर्च हुए हैं. 8620 परिवारों को गैर सिलेंडर के साथ चूल्हा मुफ्त में दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4017 आवास दिये गये हैं. इसके अलावा 22212 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया है. राज्य में गरीबों के विकास को लेकर कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement