Advertisement
झारखंड : राज्य की सभी नौकरियां यहां के लोगों को ही मिले : कांग्रेस
रांची : कांग्रेस ने जिला स्तर की तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियों सहित राज्य की सभी नौकरियों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने की मांग की है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने कहा है कि राज्य सरकार झारखंडियों के लिए पूरे राज्य में तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरी 25 […]
रांची : कांग्रेस ने जिला स्तर की तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियों सहित राज्य की सभी नौकरियों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने की मांग की है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने कहा है कि राज्य सरकार झारखंडियों के लिए पूरे राज्य में तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरी 25 वर्षों के लिए आरक्षित करे.
श्री त्रिपाठी शुक्रवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सिर्फ जिलास्तर ही नहीं, बल्कि जेपीएससी और जेएसएससी के माध्यम से भी झारखंडियों को नौकरियां मिलनी चाहिए.
सरकार ने सरकार 10 वर्ष के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जबकि देश के कई राज्यों में स्थानीय लोगों के लिए लंबे समय के लिए नौकरियां आरक्षित हैं. श्री त्रिपाठी ने कहा कि राज्य के अधिकारी गलत कानून बनाते हैं.
बाद में सरकार को संशोधन करना पड़ता है. ऐसे अधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि बहाली स्थगित या रद्द हो जाये तो, आवेदकों का पैसा चला जाता है. यह उनका शोषण है. इसलिए आवेदन को नि:शुल्क किया जाये. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के नियोजन नीति का विरोध हुआ था. पलामू जिले में जोरदार आंदोलन हुआ था.
कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के लोगों पर लाठी चली थी. कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य के युवाओं के आंदोलन के दबाव में ही सरकार को नीति बदलनी पड़ी. इसे झारखंडियों के हित में कारगर बनाने की जरूरत है. मौके पर पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव, राजीव रंजन प्रसाद, राजेश ठाकुर और किशोर शाहदेव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement