रांचीः रांची में वस्त्रों के लिए प्रसिद्ध फिरायालाल ने राजधानी में अपने दूसरे शोरूम की शुरुआत रविवार को की. अरगोड़ा चौक के निकट पंजाब नेशनल बैंक के सामने फिरायालाल नेक्स्ट का उद्घाटन राम प्यारी मुंजाल ने किया. शोरूम में साड़ी, सलवार सूट, सूटिंग-शर्टिग, सूट लेंथ, महिला, पुरुषों और बच्चों के लिए रेडीमेट कपड़ा विशाल रेंज पेश की गयी है.
साथ ही वेडिंग कलेक्शन, ड्रेस मेटेरियल, फर्नीशिंग, कॉस्मेटिक्स, कस्टम ज्वेलरी, एसेसीरिज, सन ग्लासेज, वाचेज, लेडिज पर्स की भी नयी रेंज उतारी गयी है. यहां पर सिलाई की भी व्यवस्था की गयी है. ग्राहकों की सुविधा के लिए यहां 60 कारों की पार्किग बनायी गयी है. मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक गणोश मुंजाल, जयंत मुंजाल, गुरविंदर सिंह समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.