21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बच्चों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति’ विषय पर ब्रिजफोर्ड स्कूल में परिचर्चा का आयोजन

रांची : ‘बच्चों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति’ विषय पर आज ब्रिजफोर्ड स्कूल में परिचर्चा आयोजित की गयी. इस परिचर्चा में मुख्य अतिथि सह परिचर्चा विशेषज्ञ के रूप में पर्यटन विभाग के सचिन डॉ मनीष रंजन उपस्थित थे. इस अवसर पर परिचर्चा में भाग लेते हुए मनीष रंजन ने आत्महत्या कारणों और उन्हें रोकने के […]


रांची : ‘बच्चों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति’ विषय पर आज ब्रिजफोर्ड स्कूल में परिचर्चा आयोजित की गयी. इस परिचर्चा में मुख्य अतिथि सह परिचर्चा विशेषज्ञ के रूप में पर्यटन विभाग के सचिन डॉ मनीष रंजन उपस्थित थे.

इस अवसर पर परिचर्चा में भाग लेते हुए मनीष रंजन ने आत्महत्या कारणों और उन्हें रोकने के उपायों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बच्चों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने में अभिभावकों और शिक्षकों की अहम भूमिका होती है.

Undefined
‘बच्चों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति’ विषय पर ब्रिजफोर्ड स्कूल में परिचर्चा का आयोजन 2

स्कूल की प्रिंसिपल सीमा चितलांगिया ने कहा कि ऐसे ज्वलंत और महत्वपूर्ण विषयों पर स्कूल में हमेशा परिचर्चा का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों को उसका फायदा मिले.

परिचर्चा में स्कूल के बच्चों ने भाग लिया और मुद्दे पर चर्चा की. परिचर्चा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के नाम हैं- तनिष्क तुलसी, उज्ज्वल महतो, मानवी वर्मा, रिया सिंह, प्रिया सिंह,आकांक्षा राज, मिताषा एवं कृति. कार्यक्रम का संचालन छात्र शशांक गौतम, मोनिष्का जायसवाल एवं शिक्षिका सीमा स्वरूप और मुक्ति शाहदेव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें