Advertisement
झारखंड : ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों ने जांची इंटर साइंस की कॉपी
सुनील कुमार झा रांची : इंटरमीडिएट साइंस की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों से करा दी गयी है. इन ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों ने इंटर गणित, अंग्रेजी व अर्थशास्त्र विषय की लगभग 250 उत्तरपुस्तिका जांच दी. अब इन उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर दिया गया है. इनकी फिर से जांच की जायेगी. प्रधान परीक्षक […]
सुनील कुमार झा
रांची : इंटरमीडिएट साइंस की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों से करा दी गयी है. इन ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों ने इंटर गणित, अंग्रेजी व अर्थशास्त्र विषय की लगभग 250 उत्तरपुस्तिका जांच दी. अब इन उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर दिया गया है. इनकी फिर से जांच की जायेगी. प्रधान परीक्षक इन उत्तर पुस्तिकाओं को देखेंगे, इसके बाद अंतिम रूप से मूल्यांकित माना जायेगा.
250 शिक्षक हैं ब्लैक लिस्टेड : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक व इंटर में मूल्यांकन में गड़बड़ी करनेवाले करीब 250 परीक्षकों को ब्लैक लिस्टेड किया है. इन्हें परीक्षक नहीं बनाना था. पर संबंधित शिक्षण संस्थान से लेकर जैक तक ने इन शिक्षकों को परीक्षक बना दिया. खुलासा होने के बाद जैक ने ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों के नाम और परीक्षकों के नाम का मिलान शुरू किया. इसके बाद परीक्षक बनाये गये ब्लैक लिस्टेड शिक्षक चिह्नित हो गये. जैक ने परीक्षा केंद्रों के निदेशक को तत्काल इन ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों को हटाने को कहा. जैक के निर्देश के बाद अब तक तीन ब्लैक लिस्टेड परीक्षकों को हटाया गया है. ब्लैक लिस्टेड शिक्षक कैसे परीक्षक बन गये, इसकी भी जांच की जा रही है. दोषियों पर
ऐसे की गड़बड़ी : केसी गुप्ता बन गये कृष्ण चंद्र गुप्ता, एके शर्मा अनिरुद्ध कुमार शर्मा
ब्लैक लिस्टेड किये गये शिक्षक वर्ष 2016 में इंटरमीडिएट की कॉपी की जांच में गड़बड़ी के लिए दोषी पाये गये थे. इनके नाम जैक की वेबसाइट पर भी है. वेबसाइट में इन ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों के नाम उनके शॉर्ट फॉर्म में थे. जैसेे केओ कॉलेज रातू के अर्थशास्त्र के शिक्षक केसी गुप्ता को ब्लैक लिस्टेड किया गया था. पर इस बार उन्हें कृष्ण चंद्र गुप्ता के नाम से परीक्षक बना दिया गया. इसी प्रकार संत अन्ना इंटर काॅलेज के अमित कुमार महतो अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में गड़बड़ी करने के आरोप में ब्लैक लिस्टेड किये गये थे. पर इस बार उन्हें एके महतो के नाम से परीक्षक बन दिया गया. इसी प्रकार असानबोनी इंटर कॉलेज के एके शर्मा को भी परीक्षक बना दिया गया था. मामले का खुलासा होने के बाद अब इन तीनों को हटा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement