21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ….जब बिना कॉरकेड एवं सुरक्षा के पार्टी कार्यालय पहुंचे सीएम रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को दिन के करीब 12.30 बजे बिना कॉरकेड व सुरक्षा के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. सीएम 1101 नंबर की इनोवा गाड़ी से प्रेस सलाहकार अजय कुमार के साथ कार्यालय आये. वहीं इनके पीछे की गाड़ी में मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव अंजन सरकार व स्पेशल ब्रांच के अधिकारी थे. […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को दिन के करीब 12.30 बजे बिना कॉरकेड व सुरक्षा के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. सीएम 1101 नंबर की इनोवा गाड़ी से प्रेस सलाहकार अजय कुमार के साथ कार्यालय आये. वहीं इनके पीछे की गाड़ी में मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव अंजन सरकार व स्पेशल ब्रांच के अधिकारी थे.
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कार्यालय में पिछले दरवाजे से प्रवेश किया. इसके बाद प्रदेश कार्यालय में गोमिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर संगठन महामंत्री धर्मपाल समेत पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ लगभग दो घंटे तक बातचीत कर रणनीति बनायी.
इसमें तय हुआ कि भाजपा गोमिया उप चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी. गोमिया में पार्टी प्रत्याशी माधवलाल सिंह के नामांकन के दौरान मंत्री, विधायक व सांसद मौजूद रहेंगे. गोमिया में कुल 64 पंचायत हैं. पार्टी के एक-एक नेता को छह से सात पंचायत की जिम्मेवारी दी गयी. मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार में जायेंगे. वहीं संगठन महामंत्री सात मई से गोमिया में प्रवास करेंगे.
आम कार्यकर्ता की तरह कार्यालय आया हूं : दास
मीडिया की ओर से यह पूछे जाने पर आप सुरक्षा व कॉरकेड के बिना आ रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मुख्य सेवक के साथ-साथ आम नागरिक भी हूं. एक आम कार्यकर्ता की तरह कार्यालय आया हूं. राजनीति में नेता को अपनी जमीन नहीं छोड़नी चाहिए.
स्पीडी ट्रायल करा कर दिलायेंगे सजा
दुष्कर्म के बाद बच्ची को जला देने के मामले में श्री दास ने कहा कि अपराधियों के साथ किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. यह मामला सिर्फ गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहेगा. इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. अपराधियों को सजा दिला कर ही सरकार चैन से बैठेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें