Advertisement
रांची : थाने की जानकारी में चल रहा था मटका टीओपी प्रभारी निलंबित, दो पर कार्रवाई
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड के पीछे और पंडरा ओपी क्षेत्र के आइटीआइ बस स्टैंड में शनिवार की शाम एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी की टीम ने मटका चलाने की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान खादगढ़ा बस स्टैंड के पीछे से 12 लोग पकड़े गये हैं. […]
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड के पीछे और पंडरा ओपी क्षेत्र के आइटीआइ बस स्टैंड में शनिवार की शाम एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी की टीम ने मटका चलाने की सूचना पर छापेमारी की.
इस दौरान खादगढ़ा बस स्टैंड के पीछे से 12 लोग पकड़े गये हैं. इनमें नीरज, आमिद व रामेश्वर के अलावा अन्य लोग शामिल है. अन्य लोगों के नाम के बारे पुलिस सत्यापन कर रही है. पुलिस ने इनके पास से मटका खेलाने का रसीद चार्ट व 32, 235 रुपये सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. वहीं आइटीआइ बस स्टैंड से तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इनके पास से पुलिस ने मटका खेलाने से संबंधित सामान और 2638 रुपये बरामद किये हैं.
खादगढ़ा टीओपी के समीप मटका का अड्डा चलाने की बात समाने आने पर एसएसपी ने खादगढ़ा टीओपी के प्रभारी ऐनुल हक को निलंबित कर दिया है.
एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में लोअर बाजार थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा और पंडरा ओपी प्रभारी आनंद कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है. खादगढ़ा बस स्टैंड के पीछे एक अस्थायी घर बना कर उसमें मटका चलाया जाता था. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस लंबे समय से मटका चलाने वालों को संरक्षण दे रही थी. इस बात की सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने स्पेशल टीम का गठन कर छापेमारी करायी.
स्थानीय लोगों के अनुसार, खादगढ़ा बस स्टैंड के पीछे पुलिस मटका चलाने वालों को संरक्षण देने के एवज में प्रति माह रुपये भी लेती थी.
रुपये वसूलने का जिम्मा एक जमादार और एक दारोगा को दिया गया था. वह वसूली में मिले रुपये को ऊपर तक पहुंचाने का काम करता था. वहीं पंडरा के कुछ लोगों का कहना है कि आइटीआइ बस स्टैंड में मटका ओपी प्रभारी के संरक्षण में चलता था. इसके एवज में भी पुलिस रुपये वसूलती थी.
इस मामले में पंडरा ओपी प्रभारी आनंद कुमार से पक्ष लेने के लिए फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. बताया जाता है कि छापेमारी के बाद एसएसपी ने दूसरे थानेदारों को भी चेतावनी दी है कि अगर उनके इलाके में ऐसा पाया जाता है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement