7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 50 अभ्यर्थियों की दोबारा मेडिकल जांच 11 को

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के 50 अभ्यर्थियों की दोबारा मेडिकल जांच की जायेगी. यह जांच 11 मई को गुमला स्थित सदर अस्पताल में की जायेगी. जांच के समय मुख्य परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति व एक स्व हस्ताक्षरित छाया […]

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के 50 अभ्यर्थियों की दोबारा मेडिकल जांच की जायेगी. यह जांच 11 मई को गुमला स्थित सदर अस्पताल में की जायेगी.
जांच के समय मुख्य परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति व एक स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति, आवेदन के समय प्रयोग किया गया रंगीन पासपोर्ट साइज के चार फोटोग्राफ्स आदि के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है. उपस्थित अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक्स का मिलान किया जायेगा. अनुपस्थित रहनेवाले अभ्यर्थियों को अन्य कोई अवसर आयोग द्वारा नहीं दिया जायेगा.
बीएयू में हड़ताल जारी
हड़ताली महिला कर्मियों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा बाथरूम नहीं जाने देने पर हुआ हंगामा
रांची. बिरसा कृषि विवि के शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. लगभग 750 कर्मचारी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर चार मई से हड़ताल पर हैं.
आज भी कर्मचारियों ने सभा की अौर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. दिन के साढ़े 11 बजे उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब कुछ महिला कर्मियों द्वारा मुख्यालय स्थित बाथरूम में जाने की कोशिश करने पर वहां के सुरक्षा कर्मियों ने मुख्य द्वार ही बंद कर दिया अौर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. महिला कर्मियों ने इसकी जानकारी धरना दे रहे अन्य कर्मियों को दी.
इस पर धरना दे रहे कर्मचारी उग्र हो गये अौर उन्होंने मुख्यालय पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कर्मचारियों द्वारा हंगामा किये जाने की जानकारी जब निदेशक प्रशासन डॉ डीएन सिंह को मिली, तो वे तत्काल मुख्य द्वार पर आये अौर कर्मचारी नेता अबू सईद से बातचीत की. इसके बाद मुख्य द्वार खोल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें