14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली : सोशल मीडिया पर चल रहा है धुआंधार प्रचार, ‘माल’ से लेकर ‘बाल’ तक है मुद्दा

रांची : झारखंड की दो विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं के लिए पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जमीनी स्तर पर तो प्रचार कर ही रहे हैं, इस बार सोशल मीडिया का भी चुनाव प्रचार के लिए खूब इस्तेमाल हो रहा है. यहां […]

रांची : झारखंड की दो विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं के लिए पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जमीनी स्तर पर तो प्रचार कर ही रहे हैं, इस बार सोशल मीडिया का भी चुनाव प्रचार के लिए खूब इस्तेमाल हो रहा है. यहां लोग एक-दूसरे की ‘इज्जत’ उतारने में लगे हैं. एक-दूसरे को ‘भ्रष्ट’ साबित कर रहे हैं. खासकर सिल्ली में. यहां दो पूर्व विधायकों के समर्थक ‘माल’ से लेकर ‘बाल’ तक के विवाद में उलझ गये हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आजसू पार्टी के नेता और सिल्ली से विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे सुदेश महतो के पुराने हलफनामे खंगालनाशुरू कर दिया है. सुदेश की संपत्ति से जुड़ी खबरों की कतरन सोशल मीडिया पर पोस्ट करउसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील कीजारही है. इस पोस्टपर आजसू समर्थकों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी. फिर अमित महतो को लपेटे में लिया. अमित महतो की गाड़ी, चश्मे, जींस, जूते, ज्वेलरीसबकाहिसाब मांगने लगे. आजसू समर्थकों ने अमित के सिर के बाल तक पर कमेंट कर डाले.

दूसरी तरफ, एक व्यक्ति ने सुदेश महतो के समर्थन में वोट की अपील करते हुए लिखा है : आइए, अपराधियों के खिलाफ एकजुट हों और सिल्ली के बेटे के पक्ष में मतदान करें (Let’s all unite against criminal and vote for son of Silli). ज्ञात हो कि झामुमो के विधायक अमित महतो को एक पुराने आपराधिक मामले में सजा होने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गयी थी. इसी वजह से यहां उपचुनाव हो रहे हैं. इस बार सिल्ली से अमित की पत्नी सीमा महतो चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लड़ाई सुदेश महतो बनाम अमित महतो ही चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें