Advertisement
रांची : योगदान नहीं देनेवाले परीक्षकों का नाम मांगा, होगी कार्रवाई
तीसरे दिन भी शत-प्रतिशत परीक्षक कॉपी जांचने नहीं आये रांची : राज्य में मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में लगाये गये वैसे शिक्षक जिन्होंने अब तक योगदान नहीं दिया है, उन पर कार्रवाई होगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल से ऐसे परीक्षकों का […]
तीसरे दिन भी शत-प्रतिशत परीक्षक कॉपी जांचने नहीं आये
रांची : राज्य में मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में लगाये गये वैसे शिक्षक जिन्होंने अब तक योगदान नहीं दिया है, उन पर कार्रवाई होगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल से ऐसे परीक्षकों का नाम देने को कहा है, जिन्होंने अब तक योगदान नहीं दिया है.
जैक ने शुक्रवार को सभी मूल्यांकन केंद्र से योगदान नहीं देनेवाले परीक्षकों का नाम मांगा. जिन परीक्षकों ने योगदान नहीं दिया है, जैक उनके नामों की अनुशंसा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से करेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करेगा. राज्य में दो मई से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया है.
मैट्रिक के लिए 36 व इंटरमीडिएट के लिए 29 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. मूल्यांकन शुरू होने के तीन दिन बाद भी शत-प्रतिशत परीक्षकों ने अब तक योगदान नहीं दिया है, इस कारण मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है.
मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा नहीं होने से रिजल्ट प्रकाशन में विलंब हो सकता है. मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी करने की तैयारी की जा रही है. रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है.
मैट्रिक व इंटर के आठ लाख परीक्षार्थियों की कॉपी का मूल्यांकन
जैक आज भेजेगा परीक्षकों के नाम
मूल्यांकन कार्य में शुक्रवार तक योगदान नहीं देनेवाले परीक्षकों का नाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल शनिवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेज देगा.
सरकारी उच्च एवं प्लस टू विद्यालय के शिक्षकों पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग कार्रवाई करेगा, जबकि स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूल व इंटर कॉलेज के शिक्षकों पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल अपने स्तर से कार्रवाई करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement