13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भूख से मौत होने पर मृतक का प्रोफाइल जुटाना होगा

मंत्री के निर्देश पर कमेटी की हुई बैठक, कहा रांची : राज्य में भूख से होने वाली मौत को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के निर्देश पर गठित कमेटी की दूसरी बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह निदेशक खाद्य सुनील कुमार सिन्हा ने की. बैठक में भूख से होने वाली मौत […]

मंत्री के निर्देश पर कमेटी की हुई बैठक, कहा
रांची : राज्य में भूख से होने वाली मौत को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के निर्देश पर गठित कमेटी की दूसरी बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह निदेशक खाद्य सुनील कुमार सिन्हा ने की.
बैठक में भूख से होने वाली मौत की व्याख्या कैसे की जाये और भूख से हुई मौतों की पहचान करने पर चर्चा हुई. सदस्यों ने भूख से मौत नहीं होना सुनिश्चित करने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा की.
किसी व्यक्ति, परिवार अथवा समुदाय की भूख से पीड़ित होने की स्थिति में प्रशासनिक स्तर पर होने वाली प्रतिक्रिया पर विचार किया गया. तय किया गया कि भूख से कथित रूप से मौत की सूचना मिलने पर मृत व्यक्ति, उसके परिवार व गांव का पूरा प्रोफाइल तैयार किया जाये.
मृतक के भोजन संबंधी पूरी जानकारी इकट्ठा की जाये. इसके साथ क्षेत्र के मौसम, पलायन, कृषि की स्थिति, स्वास्थ्य का स्तर आदि को भी चिह्नित करने पर बातें हुई. तय किया गया कि चिह्नित बिंदुओं पर परीक्षण करने के लिए समिति 17-18 मई को संताल परगना का दौरा करेगी.
उल्लेखनीय है कि मंत्री के आदेश के बाद 28 फरवरी को भूख से मौतों पर स्पष्ट प्रतिवेदन दर्ज करने के लिए समिति गठित की गयी थी.
समिति में सामाजिक कार्यकर्ता और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त के राज्य सलाहकार बलराम, अशर्फीनंद प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, डॉक्टर सुरंजन प्रसाद, प्राथमिक शिक्षा विभाग से लुदी कुमारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से लालू कच्छप सदस्य बनाये गये हैं. समिति की पहली बैठक छह अप्रैल को हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें