21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा से दुष्कर्म व हत्या की हो उच्चस्तरीय जांच

रातू : प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को पाली गांव के ग्रामीणों ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या की उच्च स्तरीय जांच व परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय रातू में धरना-प्रदर्शन ​किया. धरना में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे […]

रातू : प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को पाली गांव के ग्रामीणों ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या की उच्च स्तरीय जांच व परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय रातू में धरना-प्रदर्शन ​किया. धरना में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि घटना की लीपापोती नहीं होने दी जायेगी. गांव में दहशत का वातावरण है.
गांव के लोग पुलिसिया कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. धरना के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ मिथलेश कुमार सिंह व सीओ अमर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा गया व कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा. धरना में भाजपा से बेटी छुपाओ, हत्यारे को फांसी दो सहित सरकार विरोधी नारे लगाये गये.
मौके पर मुखिया शकुंतला देवी, पंसस रंजीत खलखो, ललिता खलखो, अभिषेक साहू, संजीत यादव, नसीम अंसारी, गोयंदा उरांव, तेतरी देवी, अनिता कुमारी, मो आलम, चुंदा उरांव, महादेव उरांव, पुन्ना उरांव, सरस्वती कुमारी, अरशद अयूब, अतुल राज सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें