रांची : गोमिया और सिल्ली उपचुनाव में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने झामुमो प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने आज झामुमो को समर्थन देने की आधिकारिक घोषणा की.
गौरतलब हो कि बुधवार को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक हुई. बैठक के बाद झाविमो, राजद, मासस, सीपीआइ और सीपीएम ने झामुमो को बिना शर्त समर्थन देने का एलान कर दिया था. मालूम हो हेमंत सोरेन ने विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिख कर समर्थन मांगा था. झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी सहित विपक्ष के नेताओं से मुलाकात भी की थी.
* हेमंत सोरेन ने दोनों सीट पर दावा मजबूत की
नेता प्रतिपक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोमिया और सिल्ली सीट पर अपनी दावेदारी मजबूत की है. उन्होंने बुधवार देर शाम विपक्षी दलों की बैठक के बाद कहा, दोनों सीट झामुमो की है. सामने की चुनौती स्वीकार कर सबको साथ चलना चाहिए.
उन्होंने कहा था कि हमने सबसे समर्थन मांगा है. मुझे सभी से आश्वासन मिला है. भाजपा उलझा कर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है. आज केवल चुनाव की बात नहीं है, समन्वय जरूरी है.
* नामांकन आज से
मालूम हो सिल्ली और गोमिया उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 10 मई है. नामों की स्क्रूटनी 11 मई को होगी. नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 14 मई रखी गयी है. मतदान 28 मई व मतों की गणना 31 मई को होगी. आजसू पार्टी ने दोनों ही सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
इसे भी पढ़ें…