23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी में कन्वेंशन सेंटर के लिए भूमि पूजन हुआ, निर्माण कार्य शुरू

रांची : एचइसी क्षेत्र में विकसित होनेवाले रांची स्मार्ट सिटी(एरिया बेस्ड डेवेलपमेंट) में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर का भूमि पूजन बुधवार को संपन्न हुआ. इसके साथ ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया. राज्य के सबसे बड़े और अनोखे कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी कंपनी को दी गयी है. इस सेंटर के निर्माण […]

रांची : एचइसी क्षेत्र में विकसित होनेवाले रांची स्मार्ट सिटी(एरिया बेस्ड डेवेलपमेंट) में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर का भूमि पूजन बुधवार को संपन्न हुआ. इसके साथ ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया.
राज्य के सबसे बड़े और अनोखे कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी कंपनी को दी गयी है. इस सेंटर के निर्माण में 391.5 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
इस बहुउद्देशीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के बाद राजधानी रांची में होनेवाले कार्यक्रमों के लिए ये एक बेहतर प्लेटफॉर्म होगा. इस सेंटर में एक साथ 5000 लोग किसी भी कार्यक्रममें शिरकत कर सकते हैं. इसे इको फ्रेंडली बनाने के लिए बाहर में लैंड स्केपिंग व गार्डेनिंग का भी प्रावधान किया गया है.
दो फ्लोर में होगी अंडरग्राउंड पार्किंग
इस बिल्डिंग में दो फ्लोर अंडरग्राउंड बेसमेंट पार्किंग रहेगी, जिसमें लगभग 1040 कार एवं 641 दोपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे. वहीं, ये भवन जी प्लस टू आकार में बनेगा. इस सेंटर में कार्यक्रम के लिए बेहतर लाइट एंड साउंड और अन्य व्यवस्थाएं होंगी. कार्यक्रम को देखते हुए कैफेटेरिया और अन्य स्पेस भी प्रस्तावित है.
कुल बिल्टअप एरिया नौ लाख वर्ग फीट का
कन्वेंशन सेंटर का कुल बिल्टअप एरिया नौ लाख वर्ग फीट का होगा. इसमें तीन बड़े ऑडिटोरियम, डबल बेसमेंट पार्किंग, पूरा परिसर वातानुकूलित, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कई बहुउद्देश्यी हॉल होंगे. इसके अलावा यहां कांफ्रेंस हॉल, एग्जीबिशन स्पेस, बॉल रूम, फूड कोर्ट और विबरेज ऑउटलेट के अलावा कई अत्याधुनिक संसाधन भी मौजूद होंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें