Advertisement
रांची : अवर निबंधक सुजीत कुमार हुए दोषमुक्त
रांची : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने रांची के पूर्व अवर निबंधक सुजीत कुमार को संजीवनी बिल्डकॉन मामले में दोषमुक्त कर दिया है. बुधवार को विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी. फिलहाल वह गोविंदपुर में अवर निबंधक हैं. अधिसूचना के मुताबिक सीबीआइ के निर्देश के आलोक में श्री कुमार के खिलाफ लगे […]
रांची : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने रांची के पूर्व अवर निबंधक सुजीत कुमार को संजीवनी बिल्डकॉन मामले में दोषमुक्त कर दिया है.
बुधवार को विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी. फिलहाल वह गोविंदपुर में अवर निबंधक हैं. अधिसूचना के मुताबिक सीबीआइ के निर्देश के आलोक में श्री कुमार के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करायी गयी थी.
इसके बाद आरोप भी तय किये गये थे. इसके आधार पर इनके वेतन वृद्धि में रोक भी लगायी गयी थी. इन मामलों को लेकर श्री कुमार ने विभाग में अभ्यावेदन देकर बताया था कि उन पर एक पक्षीय कार्रवाई हुई है. उनसे किसी तरह का कारण पृच्छा भी नहीं किया गया था. उन्होंने इस मामले की फिर से जांच कराने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने कई कागजात भी प्रस्तुत किये थे.
अवर निबंधक के साक्ष्य के आलोक में विभाग ने उनके अभ्यावेदन को विधि विभाग को परामर्श के लिए भेजा. विधि विभाग ने फाइल यह कहते हुए लौटा दिया कि इस मामले में जांच का अधिकार विभाग के पास है.
वह मामले की जांच करें और आरोप तय करें. इसके बाद विभागीय स्तर पर मामले की जांच की गयी. सारे पक्षों व साक्ष्यों को देखने के बाद विभाग ने उन्हें दोष मुक्त कर दिया.
संजीवनी बिल्डकॉन को मदद करने का था आरोप : श्री कुमार पर आरोप था कि उन्होंने संजीवनी बिल्डकॉन द्वारा बेची जा रही जमीन में संबंधित कागजातों की अनदेखी की है.
यह आरोप था कि उन्होंने संजीवनी बिल्डकॉन को मदद किया . इनके खिलाफ निबंधन अधिनियम की धारा 21 के अनुपालन नहीं करने का आरोप सीबीआइ की अोर से लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement