14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के राहुल स्टेट टॉपर, मिला 22वां रैंक

इस बार छह साल में सबसे कम रहा कट ऑफ रांची : सीबीएसइ की ओर से आयोजित जेईई मेन 2018 के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिये गये. पिछले छह सालों में इस बार कट ऑफ सबसे कम रहा. सामान्य वर्ग में 74 अंक रहा. पिछले साल 81 था. इसी तरह ओबीसी में कट ऑफ […]

इस बार छह साल में सबसे कम रहा कट ऑफ

रांची : सीबीएसइ की ओर से आयोजित जेईई मेन 2018 के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिये गये. पिछले छह सालों में इस बार कट ऑफ सबसे कम रहा. सामान्य वर्ग में 74 अंक रहा. पिछले साल 81 था. इसी तरह ओबीसी में कट ऑफ 45 अंक (पिछले साल 49 था) रहा. एससी में 29 (पिछले साल 32 था) और एसटी में कट ऑफ 24 (पिछले साल 27 था) रहा.

परीक्षा में झारखंड के 30 हजार बच्चे शामिल हुए थे. इस बार करीब तीन हजार छात्र सफल हो पाये. जेपीएस जमशेदपुर के छात्र राहुल तिवारी ने देश भर में 22वां स्थान लाकर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. मूल रूप से धनबाद के तोपचांची प्रखंड के रोआम के रहनेवाले राहुल के पिता श्याम देव तिवारी टाटा स्टील में जेई के पद पर कार्यरत हैं. बोकारो डीपीएस के छात्र आर्यन को 47वां रैंक मिला है. अब तक की सूचना के अनुसार, आर्यन राज्य में दूसरे स्थान पर हैं.

राज्य में तीसरे और चौथे स्थान पर भी जमशेदपुर के छात्रों का कब्जा रहा. जमशेदपुर के शुभमकर को 72 वां और आयुष अग्रवाल को 95 वां रैंक मिला है. पांचवें स्थान पर रांची डीपीएस के प्रतीक परवार रहे. प्रतीक को 96 वां रैंक मिला है. अब तक की सूचना के अनुसार, प्रतीक रांची टॉपर बने हैं. रांची और जमशेदपुर से करीब एक-एक हजार छात्रों को सफलता मिली है.

सेकेंड स्टेट टॉपर बोकारो डीपीएस के छात्र आर्यन को 47वां रैंक
प्रतीक परवार
रांची टॉपर बने
अब तक के स्टेट टॉप टेन
नाम जिला स्कूल रैंक
राहुल तिवारी जमशेदपुर जेपीएस 22वां
आर्यन बोकारो डीपीएस 47वां
शुभमकर जमशेदपुर — 72वां
आयुष अग्रवाल जमशेदपुर — 95वां
प्रतीक परवार रांची डीपीएस 96वां
हर्षित अग्रवाल रांची — 122वां
मोयना घोष जमशेदपुर — 171वां
पीयूष अग्रवाल जमशेदपुर — 176वां
अमन कुमार सिंह रांची — 284वां
शानउलहक रांची — 481वां
3000 के करीब छात्र सफल हुए झारखंड से
सभी वर्गों का कट ऑफ
(कुल अंक 360)
वर्ग कट ऑफ सफल
सामान्य वर्ग 74 111275
ओबीसी/एनसीएल 45 65313
अनुसूचित जाति 29 34425
अनुसूचित जनजाति 24 17256
पीडब्ल्यूडी -35 2755
20 मई को
जेईई एडवांस
जेईई मेन में सफल हुए अभ्यर्थी 20 मई को आयोजित होनेवाली जेईई एडवांस (ऑनलाइन परीक्षा) के लिए पंजीकरण करा सकेंगे. इसके लिए दो मई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी. रिजल्ट 10 जून को जारी किया जायेगा. जेईई मेन परीक्षा का आयोजन सीबीएसइ की ओर से किया जाता है, जबकि जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आइआइटी की ओर से किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें