Advertisement
रांची : इस सत्र से लागू करें तीन साल की सेवा की बाध्यता
रांची : रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) का प्रतिनिधिमंडल रविवार को रिम्स ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य सचिव निधि खरे से मिला. अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से सचिव को जानकारी दी गयी कि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में पीजी डॉक्टरों को राज्य में तीन […]
रांची : रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) का प्रतिनिधिमंडल रविवार को रिम्स ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य सचिव निधि खरे से मिला. अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से सचिव को जानकारी दी गयी कि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में पीजी डॉक्टरों को राज्य में तीन साल सेवा देनी है, लेकिन वर्ष 2015, 2016 व 2017 में पीजी में नामांकन के लिए अलग नियम था. ऐसे में नयी अधिसूचना में परिवर्तन किया जाये, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य संकट में न पड़े.
जेडीए का कहना है कि पीजी सत्र 2015 में विद्यार्थियों के लिए राज्य में सेवा देने का बांड नहीं भरवाया गया था.वहीं, सत्र 2016 व 2017 में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों को एक साल की सेवा राज्य में देनी है. नयी अधिसूचना में अब पीजी पास विद्यार्थियों को तीन साल सेवा देनी है. जेडीए की मांग है कि नयी अधिसूचना सत्र 2018 से लागू की जाये. स्वास्थ्य सचिव ने ज्ञापन पर विचार करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में डॉ मनिपाल, डॉ नवदीप, डॉ रविंद्र, डॉ जालंधर, आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement