Advertisement
रांची : नशे में थी युवती, डोरंडा के कामरान व नफीस हुए गिरफ्तार
सूचना देनेवाले दो युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में परिजनों ने मुंशी पर लगाया युवकों को पीटने का आरोप रांची : सर्कुलर रोड स्थित एक मॉल के पास शनिवार को सिक्किम निवासी सुशीला राय (22 वर्ष) नशे की हालत में मिली. उसके दोस्त कामरान और नफीस ने इसकी सूचना लालपुर पुलिस को दी़ लालपुर […]
सूचना देनेवाले दो युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में
परिजनों ने मुंशी पर लगाया युवकों को पीटने का आरोप
रांची : सर्कुलर रोड स्थित एक मॉल के पास शनिवार को सिक्किम निवासी सुशीला राय (22 वर्ष) नशे की हालत में मिली. उसके दोस्त कामरान और नफीस ने इसकी सूचना लालपुर पुलिस को दी़ लालपुर पुलिस ने युवती को रात में महिला थाना पहुंचा दिया. रविवार की सुबह युवती उल्टी करने लगी, तो उसे रिम्स में भर्ती कराया गया. इधर, डोरंडा के रहमत कॉलोनी निवासी कामरान व नफीस को पुलिस शनिवार रात से थाना में रखे हुए है़ शाम में लालपुर पुलिस ने युवती का बयान लिया़ युवती ने पुलिस को बताया कि कामरान व नफीस की कोई गलती नहीं है़
नफीस की मां और भाई ने बताया कि शनिवार की रात लालपुर थाना के मुंशी ने कामरान व नफीस के साथ मारपीट की और रात भर हाजत में रखा़ बताया जाता है कि सुशीला कांके रोड में रॉयल कैफे में काम करती है़
वहीं सुनील कुमार सोनी उर्फ कैप्टन भी काम करता है़ उसी के कहने पर पुलिस ने उक्त दोनों युवकों पर कार्रवाई की. कामरान सर्कुलर रोड स्थित मॉल में काम करता है़ कुछ दिन पहले वह भी रॉयल कैफे में काम करता था. उसी समय युवती से उसकी जान पहचान हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement