रांची: सत्र 2012 के एमफिल के लगभग एक सौ विद्यार्थी गलत मार्किग होने से फेल हो गये हैं. गुरुवार को फेल विद्यार्थी रांची विवि मुख्यालय पहुंचे और वीसी व प्रोवीसी से मुलाकात की. विद्यार्थियों ने कहा कि एमफिल सेमेस्टर वन में 60 प्रतिशत अंक का निर्धारण कर दिया गया, जबकि विवि के पूर्व के नियमावली के आधार पर प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर को मिला कर 60 प्रतिशत अंक लाना था. लेकिन विवि ने दोनों सेमेस्टर में अलग-अलग तरीके से 60-60 प्रतिशत अंक का निर्धारण कर दिया. जिससे सैकड़ों विद्यार्थी फेल हो गये हैं.
विद्यार्थियों की बातें सुनने के बाद कुलपति ने कहा कि इस मामले की समीक्षा की जायेगी और इसे परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. विद्यार्थियों ने डिसर्टेशन थिसिस जमा करने की तिथि बढ़ाने की भी मांग कुलपति से की. कुलपति ने आश्वस्त किया है कि वे इस मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा. इधर 2012 के नियमावली के बारे में प्रतिकुलपति ने स्पष्ट किया है कि जो नियमावली विवि ने सरकार के पास भेजी थी, उसे ही मानते हुए विवि परीक्षा ले लेगा, क्योंकि कुलाधिपति ने छात्र हित में परीक्षा लेने की स्वीकृति दे दी है.