14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी के कई इलाकों में बिजली की अनियमित आपूर्ति

रांची : आइटीआइ सब स्टेशन के बैंक अॉफ इंडिया फीडर से शनिवार को पिस्का मोड़, पंडरा, पंचशील नगर, बनहौरा, कृषि बाजार प्रांगण सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली की अनियमित आपूर्ति की गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. इन इलाकों में दिन के 10.55 से 11.10, 11.25 से 11.30 व 12.40 से 13.05 बजे […]

रांची : आइटीआइ सब स्टेशन के बैंक अॉफ इंडिया फीडर से शनिवार को पिस्का मोड़, पंडरा, पंचशील नगर, बनहौरा, कृषि बाजार प्रांगण सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली की अनियमित आपूर्ति की गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. इन इलाकों में दिन के 10.55 से 11.10, 11.25 से 11.30 व 12.40 से 13.05 बजे तक बिजली गुल रही. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अोटीसी मैदान के पास पेड़ से तार सटने के कारण एेसी स्थिति उत्पन्न हुई. इसे दुरुस्त कर बिजली बहाल कर दी गयी.

वहीं दिन के 3.45 से 4.15 बजे तक फागू टोली बनहौरा में एलटी व एचटी तार के सटने के कारण बिजली की अापूर्ति बंद रही. वहीं 4.45 से 5.35 व 5.45 से 6.15 बजे तक स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण बिजली बंद रही. आइटीआइ फीडर से 10.35 से 11.35 बजे तक बिजली बंद थी. इस अवधि में नोवानगर में जंफर खोलकर कार्य किया जा रहा था. वहीं 6.20 से 6.45 बजे तक इटकी रोड, कटहल मोड़ सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली.
वहीं लक्ष्मी नर्सिंग होम के समीप जंफर कट जाने के कारण 5.15 से 5.45 बजे तक बिजली बंद रही. राजधानी के कई इलाके में स्थानीय खराबी को दूर करने व अन्य कारणों से थोड़ी देर बिजली की आपूर्ति बाधित हुई. कुसई सब स्टेशन के डोरंडा बाजार इलाके में बीती रात केबल में आग लग जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. शनिवार को इस खराबी को दूर करने के कारण बिजली की आपूर्ति दिन में बाधित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें