Advertisement
बिजली की आवाजाही से अपर वर्द्धमान कंपाउंड के लोग परेशान
रांची : बिजली की अनियमित आपूर्ति से अपर वर्द्धमान कंपाउंड के लोग परेशान हैं. यहां के लोगों की मानें, तो जब से उन्हें चडरी सब स्टेशन से बिजली मिलनी शुरू हुई है, तब से परेशानी शुरू हो गयी है. यहां दिन के अलावा शाम में भी बिजली चार से पांच बार कट जा रही है. […]
रांची : बिजली की अनियमित आपूर्ति से अपर वर्द्धमान कंपाउंड के लोग परेशान हैं. यहां के लोगों की मानें, तो जब से उन्हें चडरी सब स्टेशन से बिजली मिलनी शुरू हुई है, तब से परेशानी शुरू हो गयी है. यहां दिन के अलावा शाम में भी बिजली चार से पांच बार कट जा रही है.
लोगों की मांग है कि उनके इलाके को वापस कोकर शहरी सब स्टेशन से जोड़ दिया जाये. क्योंकि शहरी सब स्टेशन से लालपुर के कई इलाके में बिजली आपूर्ति बेहतर है. उधर, विभाग के अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही थी, लेकिन अब स्थिति सुधर गयी है. शुक्रवार को इस इलाके में सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की गयी. सिर्फ आंधी के समय थोड़ी देर तक बिजली बंद की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement