उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैयाटोला में मध्याह्न भोजन बंद है. बच्चे भी नियमित विद्यालय नहीं आते हैं. 27 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे विद्यालय खुला, लेकिन 8:30 बजे तक सिर्फ शिक्षक पहुंचे थे. एक भी छात्र विद्यालय नहीं आये थे. करीब 10 बजे शिक्षक द्वारा दो बच्चों को खोज कर लाया गया. ये बच्चे भी बिना स्कूल ड्रेस में थे. विद्यालय में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन भी नहीं बना था.
विद्यालय की उपस्थिति पंजी के अनुसार नामांकित 15 बच्चों में रोजाना 12 बच्चे विद्यालय पहुंचते हैं. मामले पर डीएसइ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि मध्याह्न भोजन नहीं बनने के कारण विद्यालय में बच्चे नहीं आ रहे हैं. किसी भी स्थिति में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.