Advertisement
रांची-टोरी पैसेंजर को भोक्ताबगीचा हॉल्ट पर जल्द मिलेगा ठहराव
रांची : रांची-टोरी पैसेंजर को जल्द ही भोक्ताबगीचा हॉल्ट पर ठहराव दिया जायेगा. इस हॉल्ट के सभी कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं. वहीं, टिकट छापने और अन्य कार्य कराये जा रहे हैं. इसके पूरा होते ही यहां ट्रेन के ठहराव की घोषणा कर दी जायेगी. रांची रेल मंडल के कार्य को रेलवे बोर्ड ने […]
रांची : रांची-टोरी पैसेंजर को जल्द ही भोक्ताबगीचा हॉल्ट पर ठहराव दिया जायेगा. इस हॉल्ट के सभी कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं. वहीं, टिकट छापने और अन्य कार्य कराये जा रहे हैं. इसके पूरा होते ही यहां ट्रेन के ठहराव की घोषणा कर दी जायेगी.
रांची रेल मंडल के कार्य को रेलवे बोर्ड ने सराहा : रांची. रांची रेल मंडल के कार्य को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने सराहा है. रेलवे बोर्ड ने सभी रेल मंडलों से उनके बेहतर कार्यों की सूची मांगी थी. बोर्ड को कुल 1200 कार्यों की सूची मिली थी, जिसमें से 25 कार्यों को चुना गया. इसमें दो कार्य रांची रेल मंडल के भी हैं.
इसमें मुरी वे-ब्रिज को एफअोआइएस सिस्टम से जोड़ने और रेलकर्मियों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण देने के कार्य को सराहा गया है. इसे अन्य रेलवे को भी अपनाने के लिए कहा गया है. रेलवे बोर्ड से प्रशंसा मिलने से यहां के अधिकारी व कर्मी खुश हैं.
रांची : रेल मंडल की अोर से यात्रियों की सुविधा के लिए रांची और हटिया से खुलनेवाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये गये हैं. रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस के एसी थ्री में एक, हटिया-पटना एक्सप्रेस के एसी थ्री व स्लीपर में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाये गये. हटिया-यशवंतपुर के स्लीपर में एक व रांची जयनगर एक्सप्रेस के स्लीपर में दो अतिरिक्त कोच लगाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement