झारखंड : पत्थलगड़ी के सूत्रधार युसूफ पूर्ति की गिरफ्तारी का आदेश, पोस्टमास्टर के खिलाफ भी मामला दर्ज, जानें

II अमन तिवारी II डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर ने तैयार की रिपोर्ट रांची : खूंटी में ग्रामीणों को 20-20 लाख रुपये का प्रलोभन देकर पत्थलगड़ी के लिए उकसाया गया. उनसे कहा गया कि आप सरकारी योजनाओं का बहिष्कार करेंगे, तो आपके एकाउंट में संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) की ओर से उक्त राशि डाल दी जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2018 6:46 AM
II अमन तिवारी II
डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर ने तैयार की रिपोर्ट
रांची : खूंटी में ग्रामीणों को 20-20 लाख रुपये का प्रलोभन देकर पत्थलगड़ी के लिए उकसाया गया. उनसे कहा गया कि आप सरकारी योजनाओं का बहिष्कार करेंगे, तो आपके एकाउंट में संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) की ओर से उक्त राशि डाल दी जायेगी. इस बात की पुष्टि रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर द्वारा तैयार रिपोर्ट से हुई है. उन्होंने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है.
डीआइजी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि पत्थलगड़ी का सूत्रधार यूसुफ पूर्ति है.
युसूफ पूर्ति के खिलाफ मुरहू थाना में मामला दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी से ही पत्थलगड़ी विवाद का समाधान होगा. इसलिए उसकी गिरफ्तारी का उन्होंने आदेश दिया. रिपोर्ट में उन्होंने रांची में लोकतंत्र बचाओ मंच के बैनर तले आदिवासी बुद्धिजीवी की हुई बैठक का उल्लेख भी किया है. बैठक में शामिल लोगों का मानना है कि सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैये एवं गांव को प्राथमिकता नहीं देने के कारण ग्रामीण अपनी संस्कृति और सभ्यता बचाने के लिए पत्थलगड़ी कर रहे हैं.
पारा टीचर सुलेमान पूर्ति और प्रभु सहाय पूर्ति ने किया शिक्षण कार्य करने से मना डीआइजी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि पारा शिक्षक सुलेमान पूर्ति एवं प्रभु सहाय पूर्ति ने शिक्षण कार्य करने से मना कर दिया है. इस कारण वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय उदबुरू में मात्र दो ही बच्चे पढ़ने आते हैं.
इस मामले में उन्होंने खूंटी एसपी को निर्देश दिया है कि उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में आवश्यक और सुरक्षात्मक कार्रवाई करें. कोई अप्रिय घटना न हो. गैर संवैधानिक कार्य में संलिप्त तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे.
पत्थलगड़ी : पोस्टमास्टर के खिलाफ मामला दर्ज
खूंटी. अड़की क्षेत्र में पत्थलगड़ी में शामिल कोचांग पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर सुखराम सोय पर पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसके खिलाफ अड़की थाना में कांड संख्या 13/18, 8/18 और 6/18 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसके खिलाफ कुरूंगा में आंगनबाड़ी और स्कूल को बंद कराने, पुलिस बल को रोकने और कोचांग में पत्थलगड़ी करने और लोगों को सरकारी सेवा का बहिष्कार करने को लेकर भड़काने का आरोप है. इसके अलावा कुरूंगा में ग्राम प्रधान को छुड़ाने को लेकर ग्रामीणों को भड़काने का भी आरोप है. पुलिस के अनुसार पोस्टमास्टर सुखराम सोय गुजरात जाकर प्रशिक्षण भी ले चुका है. उसके खिलाफ गंभीर आरोपों को देखते हुए एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने उसे पोस्टमास्टर के पद से हटाने के लिए डीसी को पत्र लिखा है़

Next Article

Exit mobile version