21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राष्ट्रीय लोक अदालत में 410 मामलों का निष्पादन

रांची : सिविल कोर्ट परिसर में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 410 मामलों का निष्पादन किया गया. इन मामलों के निष्पादन से 1, 28, 30,052 रुपये की राशि का सेटलमेंट संबंधित पक्षों के बीच किया गया. लोक अदालत का आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से […]

रांची : सिविल कोर्ट परिसर में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 410 मामलों का निष्पादन किया गया. इन मामलों के निष्पादन से 1, 28, 30,052 रुपये की राशि का सेटलमेंट संबंधित पक्षों के बीच किया गया.
लोक अदालत का आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से किया गया था. डालसा के सचिव फहीम किरमानी ने जानकारी दी कि विभिन्न न्यायालयों में लंबित एवं प्री लिटिगेशन के मामलों के लिए 34 बेंच का गठन किया गया था. साथ ही राजस्व मामलों के निष्पादन के लिए 12 बेंच का गठन हुआ था. सुबह 7:30 बजे से मामलोंके निष्पादन की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. आज कुल 607 मामलों को सुनवाई के लिए लिया गया था.
इनमें से 410 का निष्पादन किया गया. आज जो मामले निष्पादित हुए उनमें आपराधिक प्रकृति के 44 वाद थे. पारिवारिक विवाद से जुड़े 13 वाद थे,जिनमें छह मामलों में परिवारों के बीच विवाद को पूरी तरह समाप्त कर पुन: अच्छे संबंध स्थापित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें