Advertisement
कैसे बेहतर होगी झारखंड की स्वास्थ्य सुविधा, 723 स्वास्थ्य केंद्र बन कर पड़े हैं बेकार, लटका है ताला
II संजय II रांची : स्वास्थ्य सुविधाअों को सुदृढ़ करने के लिए राज्य भर में 1870 स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों का निर्माण शुरू हुआ था. इनमें करीब 1200 करोड़ की लागत से बन रहे 163 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 237 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तथा 1470 स्वास्थ्य उप केंद्र (एचएससी) शामिल हैं. पर इनमें से […]
II संजय II
रांची : स्वास्थ्य सुविधाअों को सुदृढ़ करने के लिए राज्य भर में 1870 स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों का निर्माण शुरू हुआ था. इनमें करीब 1200 करोड़ की लागत से बन रहे 163 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 237 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तथा 1470 स्वास्थ्य उप केंद्र (एचएससी) शामिल हैं.
पर इनमें से कुल 723 स्वास्थ्य केंद्र बन कर बेकार पड़े हैं. यहां ताला लगा है.इन असंचालित केंद्रों में बनकर तैयार पर हैंडअोवर नहीं किये गये 414 केंद्र तथा हैंडअोवर होने के बाद अनुपयोगी पड़े 309 स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं.
चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कमी सहित अन्य कारणों से इन केंद्रों के संचालन में विभाग लाचार है. इधर, वित्तीय वर्ष 2007-08 से शुरू इस काम के बाद अब भी 508 केंद्रों का निर्माण जारी है. लंबे समय से बन रहे इन स्वास्थ्य केंद्रों की लागत में हर वर्ष करीब 10 फीसदी का इजाफा हो रहा है.
यह निर्माण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) तथा राज्य बजट से विभाग के इंजीनियरिंग सेल तथा जिला एजेंसियों के जरिये हो रहे हैं. अब यह काम भवन निर्माण निगम भी कर रहा है. उधर, कुल 114 स्वास्थ्य केंद्रों (12 सीएचसी, 35 पीएचसी तथा 67 एचएससी) का काम जमीन नहीं मिलने सहित अन्य कारणों से या तो शुरू ही नहीं हुआ या फिर शुरू होकर बंद है. इनमें से 58 एचएससी का फंड विभाग को लौटा दिया गया है.
निर्माण की दर व कुल लागत
स्वास्थ्य केंद्र संख्या लागत/यूनिट कुल लागत
एचएससी (दो बेड) 1470 0.22 करोड़ 323.40करोड़
पीएचसी (छह बेड) 237 1.29 करोड़ 305.73 करोड़
सीएचसी (30 बेड) 163 3.53 करोड़ 575.39 करोड़
स्वास्थ्य केंद्रों व उप केंद्रों की स्थिति
केंद्र/उपकेंद्र संख्या निर्माण जारी पूर्ण पर हैंडअोवर नहीं हैंडओवर संचालित बनकर बेकार काम बंद
सीएचसी 163 58 13 80 45 35 12
पीएचसी 237 65 29 108 42 66 35
एचएससी 1470 385 372 646 438 208 67
कुल 1870 508 414 834 525 309 114
ये हाल है
करीब 1200 करोड़ है इनकी लागत, जिनमें से 723 स्वास्थ्य केंद्र बन कर बेकार पड़े हैं
414 हैंडअोवर नहीं, 309 हैंडअोवर पर असंचालित, 508 केंद्रों का निर्माण वर्षों से जारी
जमीन नहीं मिलने सहित अन्य कारणों से कुल 114 का काम बंद, 58 का पैसा लौट गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement