Advertisement
नगर निकाय चुनाव : मेयर-डिप्टी मेयर ने फिर से जीता राजधानी का भरोसा, 53 में 33 सीटों पर महिलाओं का कब्जा
II विवेक चंद्रा II 25 सीटें आरक्षित थीं महिलाओं के लिए, आठ अन्य सीटों पर भी पुरुषों को दी कड़ी टक्कर आशा लकड़ा और संजीव विजयवर्गीय ने बड़े अंतर से हासिल की जीत रांची नगर निगम के चुनाव में महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. निगम की 67 प्रतिशत सीटों पर महिलाओं ने कब्जा कर […]
II विवेक चंद्रा II
25 सीटें आरक्षित थीं महिलाओं के लिए, आठ अन्य सीटों पर भी पुरुषों को दी कड़ी टक्कर
आशा लकड़ा और संजीव विजयवर्गीय ने बड़े अंतर से हासिल की जीत
रांची नगर निगम के चुनाव में महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. निगम की 67 प्रतिशत सीटों पर महिलाओं ने कब्जा कर लिया है. चुनाव में कुल 33 महिलाओं ने विजय पताका फहरायी है. खास बात यह है कि शहर के कुल 53 वार्डों में से 25 ही महिलाओं के लिए आरक्षित थे. लेकिन, महिलाओं ने आठ सीटों पर पुरुषों के साथ जोरदार मुकाबला करते हुए जीत हासिल की. जीतने वाली कुल महिलाओं में से छह अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं हैं.
इधर, रांची नगर निगम के चुनाव में मेयर अाशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय अपनी सीट बचाने में सफल रहे. भाजपा के दोनों प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराया. आशा लकड़ा ने 39616 वोटों से मेयर का चुनाव जीता. उनको 149623 वोट मिले. जबकि, उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी झामुमो की वर्षा गाड़ी को 110007 वोट मिले. संजीव विजयवर्गीय ने 33120 वोट से रांची नगर निगम से रांची नगर निगम का चुनाव जीता. उन्होंने 97281 वोट लाकर कांग्रेस के राजेश गुप्ता छोटू (64161 वोट) को हराया. झामुमो के अशरफ खान 51143 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. चुनाव में बड़ी संख्या के लोगों ने नोटा में भी वोट डाले. मेयर चुनाव में 11517 वोट नोटा को मिले. वहीं, डिप्टी मेयर में 4204 वोट नोटा को दिया गया.
18 निवर्तमान पार्षदों ने फिर चखा जीत का स्वाद : नगर निगम चुनाव में 18 वर्तमान पार्षदों ने भी फिर से जीत का स्वाद चखा. चार वर्तमान महिला पार्षदों के पतियों ने और दो पुरुष पार्षदों की पत्नियों ने भी चुनाव में झंडे गाड़े. वार्ड नंबर वार्ड 16 की नजिमा रजा सबसे कम वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाली प्रत्याशी रही. नाजिमा रजा ने केवल तीन वोटों से चुनाव जीता. वहीं, वार्ड नंबर 27 से ओम प्रकाश सबसे अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी रहे. ओम प्रकाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3361 वोटों से चुनाव हराया.
मेयर बोलीं
जनता और कार्यकर्ताओं ने मुझ पर लगातार दूसरी बार भरोसा जताया. अब नयी ऊर्जा और नये तेवर के साथ काम करूंगी. विकास के लिए सबका साथ चलना जरूरी है. प्रयास करूंगी कि लोगों तक सभी सुविधाएं पहुंच सकें. अधूरे बचे कार्यों को पूरा करूंगी. नालियों का अाउटलेट दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता है.
आशा लकड़ा, मेयर, रांची नगर निगम
डिप्टी मेयर बोले
लोगों ने अपना प्यार और विश्वास मुझ पर बनाये रखा. मैं जनता का शुक्रगुजार हूं. जनता के हित को सबसे ऊपर रख कर काम करूंगा. आपसी तालमेल बना कर काम करूंगा. होल्डिंग टैक्स के मुद्दे पर जनभावना को ध्यान में रखते हुए बेहतर करने का प्रयास होगा. जनता की उम्मीद पर पूरा उतरने की कोशिश करूंगा.
संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर, रांची नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement