21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निगम चुनाव : जानिए विजेताओं ने क्‍या कहा

जनता ही परिवार है, हर व्यक्ति मेरे लिये समान वार्ड की जनता ही हमारा परिवार है. वीवीआइपी वार्ड होने के बाद भी वार्ड में कई कमियां हैं. इसे दूर कराया जायेगा. खास कर सफाई व्यवस्था सहित पेयजल आपूर्ति सिस्टम को दुरुस्त कराया जायेगा. कोशिश होगी कि कभी किसी व्यक्ति को शिकायत का मौका नहीं मिले़ […]

जनता ही परिवार है, हर व्यक्ति मेरे लिये समान
वार्ड की जनता ही हमारा परिवार है. वीवीआइपी वार्ड होने के बाद भी वार्ड में कई कमियां हैं. इसे दूर कराया जायेगा. खास कर सफाई व्यवस्था सहित पेयजल आपूर्ति सिस्टम को दुरुस्त कराया जायेगा. कोशिश होगी कि कभी किसी व्यक्ति को शिकायत का मौका नहीं मिले़ मेरे लिए वार्ड का हर व्यक्ति समान है़ विकास पहली प्राथमिकता है़
नकुल तिर्की, वार्ड एक
पांच साल का कार्यकाल जनता को समर्पित
जनता ने जो प्यार हमें दिया है, उसकी भरपाई शायद ही मैं इस जन्म में नहीं कर सकूंगी. लेकिन जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है. उसे किसी भी हाल में कभी खत्म नहीं होने दूंगी. पांच साल का कार्यकाल वार्ड चार की जनता को समर्पित है. क्योंकि जनता की बदौलत ही इस मुकाम को हासिल कर सकी हूं़ अब विकास की बारी है़
हुस्ना आरा, वार्ड चार
जनता की सेवा करना ही पहली प्राथमिकता
इस चुनाव में समर्थन के लिए वार्ड के लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद. जनता के इस प्यार की भरपाई अब जनता की सेवा करके करूंगी. पहले भी मेरा दरवाजा अाम जनता के लिए खुला हुआ था. आम जनता 24 घंटे कभी भी किसी भी समय आ जा सकती है. जनता की सेवा करना ही पहली प्राथमिकता है और रहेगी़
पूनम देवी, वार्ड 13
पूरी कोशिश होगी कि विश्वास बना रहे
इस जीत के लिए और लोगों के समर्थन के लिए आभारी हूं. लगातार तीन बार से जनता विजयी बनाते आ रही है. पूरी कोशिश होगी कि इस विश्वास को बना कर रख सकूं. वार्ड के बेघरों को बसाने के लिए शुरू से आवाज उठाती रही हूं. अब इन्हें पक्के मकान में गृहप्रवेश कराने की इच्छा है, ताकि वे भी अपने सपनों को जी सकें़
नाजिमा रजा , वार्ड 16
जनता ने अपना काम किया, अब मेरी बारी
जनता की सेवा के लिए ही शुरू से लगा था. इसी का नतीजा है कि पिछले 15 सालों से इस वार्ड से मैं या हमारे परिजन पार्षद बनते रहे. वार्ड की सड़कों में जाम एक बड़ी समस्या है. इसे सुलझाने के लिए जो करना होगा, मैं करूंगा. विकास के काम में जो भी फैसले लिये जायेंगे वह सब वार्ड की जनता के सहयोग से पूरे किये जायेंगे़
सुनील यादव, वार्ड 20
पांच साल का कार्यकाल जनता को समर्पित
वार्ड की जनता ने जो प्यार दिया है उसकी भरपाई
करना मुश्किल है. मैं जनता को यह विश्वास दिलाती हूं कि उनके भरोसे में कमी नहीं आने दूंगी. अपना पांच साल का कार्यकाल जनता को समर्पित होगा. चाहे वह सड़क का मामला हो या फिर पानी का़ सिस्टम के खिलाफ काम हुआ तो मेरी आवाज हमेशा उठती रहेगी़
उर्मिला यादव, वार्ड 41

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें