Advertisement
रांची : हर जिले में ड्राइविंग व ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए वित्तीय सहायता दे केंद्र सरकार : मंत्री
असम में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक में परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने रखा प्रस्ताव एक देश मेें एक टैक्स होना चाहिए रांची : राज्य के परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने हर जिले में ड्राइविंग और ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए वित्तीय सहायता देने की मांग केंद्र सरकार से की है. वे परिवहन संबंधी मुद्दों […]
असम में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक में परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने रखा प्रस्ताव
एक देश मेें एक टैक्स होना चाहिए
रांची : राज्य के परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने हर जिले में ड्राइविंग और ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए वित्तीय सहायता देने की मांग केंद्र सरकार से की है. वे परिवहन संबंधी मुद्दों को लेकर असम में गुरुवार को आयोजित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी जिले में एक-एक भारी वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान और हल्का वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना कौशल विकास के तहत उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा की जा रही है. इसके लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गयी है. मंत्री ने यह भी मांग की कि एक देश मेें एक टैक्स होना चाहिए.
झारखंड की गिनायी उपलब्धियां
वाहन-4 अौर सारथी-4 साॅफ्टवेयर के माध्यम से वाहनों का निबंधन और चालकों का लाइसेंस ऑनलाइन जारी किया जा रहा.
राज्य में वाहन कर ई-पेमेंट और ऑनलाइन सिस्टम से लिया जा रहा है. परिवहन विभाग के कार्यालयों को कैशलेस कर दिया गया है.
ई-ग्रास और ई-पॉश मशीन के माध्यम से शुल्क लिये जा रहे हैं. झारखंड के जिलों में 80 निजी प्रदूषण जांच केंद्र और आठ ऑथराइज फिटनेस सेंटर है.
ग्रामीण बस सेवा के लिए 641 मार्गों को चिह्नित किया गया है. ग्रामीण बस सेवा संचालन के लिए एससी-एसटी महिलाओं को सुलभ ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. इसके तहत स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जायेगी.इसके अलावा प्रदेश में 155 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. सड़क सुरक्षा के मद्देनजर 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
वर्तमान में कुल 96 एसी बसों का परमिट जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement