झारखंड : कुरमी व तेली को एसटी का दर्जा देने के खिलाफ महारैली 26 को

रांची : कुरमी व तेली को एसटी का दर्जा देने की अनुशंसा के खिलाफ और सरना कोड की मांग को लेकर 26 अप्रैल को मोरहाबादी में ’32 आदिवासी जाति रक्षा समन्वय समिति’ की महारैली होगी. महारैली को 50 आदिवासी संगठनों ने समर्थन दिया है़ इस बाबत पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि यदि कुरमी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2018 6:51 AM
रांची : कुरमी व तेली को एसटी का दर्जा देने की अनुशंसा के खिलाफ और सरना कोड की मांग को लेकर 26 अप्रैल को मोरहाबादी में ’32 आदिवासी जाति रक्षा समन्वय समिति’ की महारैली होगी. महारैली को 50 आदिवासी संगठनों ने समर्थन दिया है़ इस बाबत पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि यदि कुरमी व तेेली को एसटी का दर्जा मिल गया, तो उनके द्वारा 32 जनजातियों की जमीन येन- केन प्रकारेण ले लिये जायेंगे़
शिक्षा व नौकरियों में उनका आरक्षण हड़प लिया जायेगा़ ऐसे में उनकी इस मांग का समर्थन करने वाली बीजेपी, जेएमएम, आजसू, जेवीएम व कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है़ जो झारखंडी हित की बात करेगा़, वही राज करेगा़
24 व 25 को मशाल जुलूस
श्री धान ने बताया कि 50 किमी की परिधि से आनेवाले लोगों को मोटरसाइकिल से आने के लिए कहा गया है़ सभी सहयोगी संगठन अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कर रहे है़ं दो दिनों में दीवार लेखन का काम शुरू हो जायेगा़ 24 व 25 को जिला, प्रखंड, मुहल्ला व गांव के स्तर पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा़
इस अवसर पर वीरेंद्र भगत, अमित मुंडा, नारायण उरांव, बुधु उरांव, विकास मिंज, कैलाश उरांव, विनोद उरांव, अभय भुटकुंवर, सिमर मुंडा, अजीत उरांव, शंकर बेदिया, दर्शन गंझू, बसंत पाहन, मनोज उरांव, मुन्ना टोप्पो, पारस लकड़ा, पवन तिर्की, जमरु उरांव, राजेंद्र उरांव, अजय कच्छप, विकास तिर्की, अनिल पूर्ति, जैना तिर्की, प्रदीप कुजूर, गीता लकड़ा, शैलेश टुडू सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version