Advertisement
रांची : 67.51% राजस्व वसूली हर विभाग लक्ष्य से पीछे, देखें आंकड़ा
लक्ष्य 28,400 करोड़, वसूली 19,175 करोड़ रांची : राज्य सरकार के किसी भी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए निर्धारित राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं किया है. 28,400 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 19,175 करोड़ रुपये की वसूली हो सकी है. यह निर्धारित लक्ष्य का 67.51 प्रतिशत है. तीन राजस्व विभागों में तो […]
लक्ष्य 28,400 करोड़, वसूली 19,175 करोड़
रांची : राज्य सरकार के किसी भी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए निर्धारित राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं किया है. 28,400 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 19,175 करोड़ रुपये की वसूली हो सकी है. यह निर्धारित लक्ष्य का 67.51 प्रतिशत है.
तीन राजस्व विभागों में तो वित्तीय वर्ष 2016-17 से भी कम वसूली हुई है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में सरकार को राजस्व विभागों से 17,930 करोड़ राजस्व की वसूली हुई थी. यानी 2016-17 के मुकाबले 2017-18 में 1245 करोड़ रुपये अधिक राजस्व की वसूली हुई.
सरकार ने अपने छह राजस्व विभागों के माध्यम से 2017-18 में 28400 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था. सभी विभाग अपने लक्ष्य से पीछे रहे. इन विभागों ने 36.25 से 72.9 प्रतिशत तक की ही राजस्व वसूली की.
वाणिज्यकर विभाग ने लक्ष्य के मुकाबले 72.9 फीसदी और भू-राजस्व ने 36.25 प्रतिशत की वसूली की. वित्तीय वर्ष 2016-17 के मुकाबले 2017-18 में जिन विभागों ने अधिक वसूली की उसमें वाणिज्यकर, खान और परिवहन विभाग शामिल है. उत्पाद, निबंधन और भू राजस्व विभाग में 2016-17 से भी कम राजस्व की वसूली हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उत्पाद विभाग में 2016-17 के दौरान 960 करोड़ की वसूली हुई थी.
2017-18 में 850 करोड़ की वसूली हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का सिर्फ 53.12 प्रतिशत है और 2016-17 से 110 करोड़ रुपये कम है. सरकार ने 2017-18 में उत्पाद से अधिक राजस्व हासिल करने के लिए खुद ही खुदरा शराब बेचना शुरू किया और 1600 करोड़ रुपये राजस्व मिलने की उम्मीद जतायी, पर रिजल्ट उल्टा हो गया.
निबंधन विभाग ने 2017-18 में 470 करोड़ की राजस्व वसूली की है, जो लक्ष्य का 52.22 प्रतिशत है. इस विभाग में 2016-17 के मुकाबले 2017-18 में 140 करोड़ रुपये कम की वसूली हुई है. भू राजस्व विभाग ने 145 करोड़ रुपये की वसूली हुई है, जो लक्ष्य का 36.25 प्रतिशत और 2016-17 में हुई वसूली से 95 करोड़ रुपये कम है.
वर्ष 2017-18 और 2016-17 में राजस्व वसूली का तुलनात्मक ब्योरा(करोड़ में)
विभाग लक्ष्य 2017-18 में वसूली उपलब्धि 2016-17 में वसूली कम-ज्यादा(-/+)
वाणिज्यकर 15500.00 11,300.00 72.9% 10,800.00 +500
खान भूतत्व 8500.00 5700.00 67.05% 4100.00 +1600
उत्पाद 1600.00 850.00 53.12% 960.00 -170
परिवहन 1500.00 710.00 47.33%610.00 +30
निबंधन 900.00 470.00 53.22% 610.00 +140
भू- राजस्व 400.00 145.00 36.25% 240.00 -95
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement