14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शहरी क्षेत्र के विकास कार्यों को जानने लिए लंदन से आयी पांच सदस्यीय टीम

प्रशिक्षण और कोर्स का निर्धारण करेगी टीम रांची : झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को झारखंड अरबन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ( जुपमी ) की ओर से दिए जानेवाले प्रशिक्षण को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं.इसी क्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर लंदन की पांच सदस्यीय टीम तीन […]

प्रशिक्षण और कोर्स का निर्धारण करेगी टीम
रांची : झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को झारखंड अरबन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ( जुपमी ) की ओर से दिए जानेवाले प्रशिक्षण को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं.इसी क्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर लंदन की पांच सदस्यीय टीम तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंच गयी है.
टीम के सदस्यों ने नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से मुलाकात की और झारखंड के शहरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा भी की. टीम के सदस्यों ने राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश शर्मा और रांची के नगर आयुक्त डॉ शातनु अग्रहरि से भी मुलाकात की. सदस्यों ने राज्य के शहरों के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही राज्य की शहरी कानून व्यवस्था का भी आकलन किया.
इसके साथ ही मंगलवार को जुडको कार्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुरू हो गया है. इसमें जुडको के अलावा जुटकॉल और जुपमी के अधिकारी तथा कर्मी शामिल रहे. रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीइओ के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के अन्य कर्मियों ने भी भाग लिया. पूरे कार्यक्रम का समन्वयक जुपमी के कार्यपालक निदेशक को बनाया गया है. कार्यशाला में बुधवार को कई नगर निकायों के अधिकारी भी शिरकत करेंगे.
सदस्यों ने राज्य व केंद्र की चल रही योजनाओं की भी जानकारी ली.इन बैठकों और कार्यशाला के बाद ये सदस्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुलाकात कर इस पर अंतिम चर्चा करेंगे.तत्पश्चात यूनिवर्सिटी को रिपोर्ट देंगे कि झारखंड में किस प्रकार प्रशिक्षण दिया जाये, क्या विषय हो और कौन- कौन से फैकल्टी झारखंड भेजे जायें. इन पांच सदस्यीय टीम में लंदन वेस्टमिंस्टर बिजनेस स्कूल के अंतरराष्ट्रीय निदेशक जोन पाइक, मैक्स लॉक सेंटर के बिल एरिक्शन,लंदन यूनवर्सिटी अॉफ वेस्टमिंस्टर के सीनियर फेलो रिपिन कालरा, एमआइसीए के डॉ अरविंद सिन्हा व डीएफआइडी के कंसल्टेंट शिवम जैन शामिल हैं.
टीम के सदस्यों ने दौरे में जिन
बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया है
1.विभाग के कर्मियों को कुशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराना 2.वर्तमान संसाधन की स्थिति का आकलन 3.स्किल गैप असेसमेंट 4.रांची स्मार्ट सिटी की योजना 5.विभाग में मैन पावर,क्षमता और वर्तमान आधारभूत संरचना 6.कर्मियों के प्रश्नों के जवाब के साथ-साथ नये क्षेत्र में भी कार्य क्षमता विकसित करना 7. प्रबंधन से जुड़े मसले,पार्टनरशिप 8. समर स्कूल एंड करिकुलम प्लानिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें