रांची : ‘राइड फॉर जेंडर फ्रीडम’ का संदेश लेकर देश भ्रमण पर निकले राकेश कुमार सिंह कल रांची पहुंचे. वे देशभर में महिलाओं के अधिकारों को लेकर संदेश दे रहे हैं. रांची में भी वे लैंगिक असमानता को मिटाने का संदेश देंगे. पेशे से पत्रकार राकेश कुमार पिछले चार साल से ज्यादा वक्त से साइकिल यात्रा पर हैं. उन्होंने आज प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ बातचीत में कहा कि आज देश में जिस तरह का माहौल है, उसे बदलना बहुत जरूरी है. महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती और उनके साथ लिंग आधारित भेदभाव किया जाता है.
महिलाओं के साथ कोख से ही भेदभाव शुरू हो जाता है. हम कहते तो हैं कि हमारे देश में महिलाओं की पूजा की जाती है, हम उसे देवी मानते हैं, लेकिन हमारे कृत्य इस बात का समर्थन नहीं करते. आये दिन समाज में दहेज प्रताड़ना, दहेज हत्या और बलात्कार की घटनाएं होती हैं. इस स्थिति को बदलने के लिए युवाओं को आगे आना होगा.