23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना होगा : सीएम

बीमारी होने के पूर्व करा सकेंगे स्क्रीनिंग, ताकि बीमारियों से बचा जा सके मरीजों का बन सकेगा हेल्थ डाटा बेस झारखंड के तीन जिलों में शुरू हुए वेलनेस सेंटर नामकुम सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी हुए शामिल रांची/नामकुम : भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री ने जूम सॉफ्टवेयर […]

बीमारी होने के पूर्व करा सकेंगे स्क्रीनिंग, ताकि बीमारियों से बचा जा सके

मरीजों का बन सकेगा हेल्थ डाटा बेस
झारखंड के तीन जिलों में शुरू हुए वेलनेस सेंटर
नामकुम सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी हुए शामिल
रांची/नामकुम : भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री ने जूम सॉफ्टवेयर का छत्तीसगढ़ में, तो मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नामकुम सीएचसी में उदघाटन किया. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये इस सॉफ्टवेयर को एक साथ पूरे भारत में लांच किया गया. शुरुआती दौर में इससे देश के 150 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व इसके उपकेंद्र लाभान्वित होंगे. वहीं झारखंड के रांची, बोकारो व धनबाद जिले के 30 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व 586 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को वेलनेस सेंटर के तौर पर विकसित किया जायेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास नामकुम सीएचसी में मौजूद रहें व इस योजना तथा सॉफ्टवेयर की
जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में नयी क्रांति की शुरुआत है. इस कदम से शहर व गांवों के बीच स्वास्थ्य सुविधा संबंधी के अंतर को पाटा जा सकेगा. श्री दास ने प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य को प्राथमिकता दिये जाने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि देश की ग्रामीण जनता को इससे बहुत फायदा होगा. लोग अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों में स्वास्थ्य की जांच कराकर बीमारियों से बच सकेंगे तथा हेल्दी इंडिया व हेल्दी झारखंड का सपना साकार हो सकेगा.
स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत भारत को स्वस्थ बनाना ही लक्ष्य है. वेलनेस सेंटर के माध्यम से जांच व बीमारियों की रोकथाम में काफी मदद मिलेगी. इस योजना के कार्यान्वयन के लिए एएनएम को भी सॉफ्टवेयर की जानकारी व उचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान एनआरएचएम के अभियान निदेशक कृपानंद झा, डॉ सुमंत मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह आदि मौजूद थे.
30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों का रिकाॅर्ड रखेगी सरकार
भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये सॉफ्टवेयर के जरिये अपने-अपने क्षेत्र के 30 वर्ष या उससे अधिक आयु वाली जनसंख्या का सहिया द्वारा हेल्थ कार्ड पर पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर उपलब्ध कराये जा रहे टैबलेट से एएनएम द्वारा उन मरीजों का डाटा संधारण किया जायेगा. इन वेलनेस सेंटर में सबसे ज्यादा फोकस गैर संचारी रोग जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर की जनसंख्या आधारित एनसीडी स्क्रीनिंग व प्रबंधन किया जायेगा.
इससे संबंधित सभी प्रकार की जांच एवं परिणाम टेबलेट पर अंकित किया जायेगा. इसके बाद रेफर मरीजों का डाटा सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी पोर्टल पर स्वत: रक्षित हो जायेगा, जिससे मरीज जब उक्त सीएचसी में चिकित्सक से अपनी जांच कराने पहुंचेंगे, तो उसका पूर्ण ब्योरा चिकित्सक के पास उपलब्ध होगा. इसके आधार पर एवं जांच की पुष्टि करते हुए चिकित्सक उपचार करेंगे अथवा उच्च संस्थानों को रेफर करेंगे.
वेलनेस सेंटर में ये सुविधाएं मिलेंगी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों को उत्क्रमित कर वेलनेस सेंटर बनाये जाने से यहां 12 मुख्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. गर्भावस्था व प्रजनन, शिशु स्वास्थ्य, बाल्यकाल व किशोरावस्था में टीकाकरण व अन्य देखरेख, परिवार नियोजन, छुआछूत की आम बीमारियां, मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र व आंख, नाक व गला संबंधी समस्याएं, दंत रोग, वृद्धों की देखरेख, ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी सेवा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें