रांची : जल संसाधन विभाग के तीन सहायक अभियंता दिलीप कुमार, ललन कुमार व संजय कुमार 11 साल से ग्रामीण विकास विभाग में जमे हुए हैं. ये तीनों ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता कार्यालय में वर्ष 2002 से कार्यरत हैं.
इन्हें डेपुटेशन पर यहां भेजा गया था. इस दौरान कई इंजीनियरों का तबादला हुआ, पर इन्हें कोई हिला नहीं पाया. जून 2012 में जल संसाधन विभाग ने तीनों को वापस आने का निर्देश जारी किया, फिर भी तीनों अधिकारी वहीं डटे हैं.
गौरतलब है कि मुख्य अभियंता कार्यालय में इनकी ही चलती है. यानी मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना का सारा काम ये लोग ही देखते हैं. टेंडर निष्पादन से लेकर महत्वपूर्ण मामलों में इनकी प्रमुख भूमिका होती है.